भारतीय टेस्ट टीम को 13 महीने के अंदर घरेलू सरजमीं पर दो बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। 2024 के अंत में न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया था। 2025 के अंत में साउथ अफ्रीका ने 2-0 से हराया। भारतीय टीम के प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चिंतित है। इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने बोर्ड को हर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिनों का कैंप आयोजित करने का सुझाव दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 13 महीनों के अंदर घरेलू सरजमीं पर में दो बार बुरी तरह हारने के बाद बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं और टीम के लीडरशिप ग्रुप के साथ अनौपचारिक मीटिंग की। इसमें गिल ने 15 दिन के कैंप का सुझाव दिया। बोर्ड चाहता है कि योजना बनाने में गिल की भूमिका अहम हो।
गिल की बोर्ड को सलाह
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बीसीसीआई सूत्र ने कहा, “गिल ने यह साफ कर दिया कि टेस्ट सीरीज में से पहले टीम को बेहतर तैयारी की जरूरत है। इस सीजन में शेड्यूल को लेकर एक दिक्कत थी, जहां टीम को तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिला। गिल ने बोर्ड को सलाह दी कि अगर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन के रेड-बॉल कैंप हों तो यह सबसे अच्छा होगा।”
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन: तेंदुलकर से बस इतना रन पीछे रूट, सिडनी में हासिल कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
विजन पेश कर रहे गिल
सूत्र ने कहा, “गिल अब आत्मविश्वास दिखा रहे हैं। वह सेलेक्टर्स और बीसीसीआई के सामने अपना विजन ज्यादा साफ तौर पर पेश कर रहे हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है क्योंकि रोहित शर्मा के बाद एक मजबूत कप्तान की जरूरत है। टेस्ट और वनडे टीमें गिल की हैं। उनके लिए अपनी बात जोर से रखना जरूरी है।”
शेड्यूल बड़ी दिक्कत
एशिया कप जीतने के 4 दिन बाद भारत का पिछला घरेलू टेस्ट सीजन शुरू हुआ। भारत ने 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट मैच खेला और खिलाड़ी 29 सितंबर को दुबई से आए थे। गिल और कई टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के व्हाइटबॉल टूर के बाद कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से 4 दिन पहले भारत पहुंचे।
रूट का दमदार शतक, ब्रूक का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में मजबूत स्थिति में इंग्लैंड
वीवीएस लक्ष्मण की सेवाएं लेनी पड़ सकती हैं
भारत के व्यस्त शेड्यूल की वजह से हर बार 15 दिन के कैंप प्लान करना आसान नहीं होगा। बीसीसीआई के सोर्स ने बताया कि उसे बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अपने कोचिंग स्टाफ और सुविधाओं का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। सूत्र ने कहा, “ऐसे मौके आ सकते हैं जब गंभीर व्हाइट-बॉल टीमों के साथ व्यस्त होंगे, जबकि टेस्ट सीरीज आने वाली होगी। बोर्ड रेड-बॉल कैंप आयोजित कराएगा करने के लिए सीओई के क्रिकेट हेड वीवीएस लक्ष्मण की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है।”
