Highest scorer for India in WTC 2023 25 cycle: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में टीम इंडिया नहीं पहुंच पाई। इस साइकल के दौरान भारतीय टीम ने कुल 19 मैच खेले और इन मैचों में भारतीय टीम को 9 मैचों में जीत मिली जबकि 8 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के 2 मैच इस दौरान ड्रॉ रहा और भारत की जीत का प्रतिशत 50.00 का रहा तो वहीं भारत को कुल 114 अंक प्राप्त हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-3 से गंवाने के बाद भारत WTC अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रही।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में भारत के मैचों का समापन हो चुका है और इस दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले स्थान पर रहे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निराश जरूर किया, लेकिन वो टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल रहे साथ ही शुभमन गिल भी इसमें शामिल रहे।
यशस्वी जायसवाल ने बनाए सबसे ज्यादा रन, गिल रहे दूसरे नंबर पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 19 मैचों में 4 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 1798 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 52.88 का रहा जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन रहा। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 16 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 972 रन बनाए। गिल ने इस दौरान सबसे बड़ी पारी नाबाद 119 रन की खेली और उनका औसत 37.38 का रहा।
भारत की तरफ से इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 17 मैचों में 864 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर 131 रन रहा। विराट कोहली ने इस दौरान खेले 14 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 751 रन बनाए और बेस्ट स्कोर 121 रन रहा। वहीं पंत टॉप 5 बल्लेबाजों में आखिरी पायदान पर रहे जिन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 677 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए। पंत का बेस्ट स्कोर इस साइकल में 109 रन रहा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय
यशस्वी जायसवाल- 1798 रन
शुभमन गिल- 972 रन
रोहित शर्मा- 864 रन
विराट कोहली- 751 रन
ऋषभ पंत- 677 रन
इस बीच आपको बता दें कि राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की।