टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा तूफानी शुरुआत दिलाने के बाद अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और भारत को फ्रंटफुट पर रखा। हालांकि, भारत को तब बड़ा झटका लग जब शुभमन गिल क्रैम्प के कारण रिटायर हर्ट हो गए। मुंबई की गर्मी के कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में वह भारत की पारी में 23वें ओवर के दौरान मैदान से ड्रेसिंग रूम लौट गए।
बता दें कि गिल हाल ही मे डेंगू से उबरे हैं। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शुरुआती 2 मैच नहीं खेले थे। गिल ने बताया था कि डेंगू से उबरने के दौरान उनका 4-5 किलो वजन कम हो गया। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 गेंद पर अर्धशतक ठोका। पवेलियन लौटने से पहले 65 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी रन रेट गिरने नहीं दिया। गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद श्रेयस अय्यर विराट कोहली का साथ देने आए। भारत न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
क्या हुआ 23वें ओवर में
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार भारतीय पारी में 23 ओवर की चौथी गेंद के बाद मैच रुका। शुभमन गिल काफी देर से क्रैम्प से जूझ रहे थे। फीजियो मैदान पर आए। उनका इलाज करने के थोड़ी देर बाद डगआउट की ओर इशारा किया कि गिल को रिटायर्ड हर्ट होना होगा। वानखेड़े में लगभग हर मैच में खिलाड़ियों को क्रैम्प आया है, लेकिन यह पहली बार है कि किसी ने मैदान। ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन की पारी क्रैम्प से जूझते हुए खेली थी।
क्या शुभमन गिल फिर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC)इंटरनेशनल क्रिकेट का नियम बनाता है। एमसीसी के लॉ 25.4.2 के अनुसार अगर को बल्लेबाज बीमार या चोटिल होने के कारण से बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाता है तो वह बाद में आकर बैटिंग कर सकता है। हालांकि, अगर बल्लेबाज चोटिल या बीमार होने के बजाय किसी और कारण मैदान छोड़ता है तो वह फिर बल्लेबाजी नहीं कर सकता। यानी गिल के पास वापस आकर बल्लेबाजी करने का मौका है।