India vs South Afrcia: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 30 रन से हार मिली और अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी की कोशिश करेगी और जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर करने का भी प्रयास करेगी।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव
पहला टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया था और इसके बाद जो स्थिति बन रही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कप्तान शुभमन गिल शायद दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएं। गिल को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में दर्द की शिकायत हुई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। हालांकि अभी दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने में कुछ वक्त बचा है ऐसे में वो खेलते हैं या नहीं इस पर सबकी निगाहें बनी रहेगी।
दूसरा टेस्ट मैच जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है और इस टेस्ट मैच में कुलदीप यादव का भी खेलना संदिग्ध लग रहा है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप की शादी नवंबर के आखिर में हो सकती है और वो इसके लिए छुट्टी चाहते हैं और वो बीसीसीआई से इसके लिए अनुरोध भी कर चुके हैं। अगर दूसरे टेस्ट मैच में गिल और कुलदीप नहीं खेलते हैं तो इस स्थिति में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
कुलदीप के टीम में नहीं होने पर टीम इंडिया दूसरे मैच में तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है और साई सुदर्शन की वापसी टीम में हो सकती है। वहीं अगर शुभमन गिल भी नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडीक्कल या नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। टीम में बतौर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल होंगे जो स्पिनर भी हैं और ये तीनों कोलकाता टेस्ट का भी हिस्सा थे। बुमराह और सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे।
इसके अलावा अगर शुभमन गिल खेलते हैं तो फिर अगले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही बदलाव देखने को मिल सकता है और कुलदीप यादव की जगह साई सुदर्शन टीम में होंगे। इसके अलावा बैटिंग लाइनअप में यशस्वी, राहुल, पंत, ध्रुव जुरेल होंगे। गिल अगर दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे तो टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (शुभमन गिल के नहीं खेलने पर)
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल/नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, कप्तान), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (शुभमन गिल के खेलने पर)
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
