इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया और शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। गिल के कप्तान बनाए जाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने उन्हें एक नैचुरल कप्तान करार दिया। आईपीएल में मोर्गन और गिल केकेआर के लिए एक साथ खेल चुके हैं। मोर्गन ने गिल के साथ ड्रेसिंग रूप साझा किया था और उस पल को याद करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह से गिल ने जिम्मेदारी की और टीम के माहौल को किस तरह से खुशनुमा बनाया।

जिम्मेदारी लेते हैं शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट टीम की टीम की घोषणा के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए मॉर्गन ने आईपीएल में गिल की कप्तानी करने के अपने अनुभव को याद किया और बताया कि गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जो जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ते हैं और टीम के हित के लिए तरीकों को चुनौती देने से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि गिल की नेतृत्व क्षमता तब भी बेहतरीन थी, जिससे उन्हें भरोसा है कि युवा भारतीय खिलाड़ी इस भूमिका में बेहतर प्रदर्शन करेंगे भले ही इसके साथ बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी हों।

मजबूत है भारतीय टीम

मोर्गन ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए जिस टीम का चयन किया गया है ये अभी भी एक बहुत ही मजबूत टीम है। मुझे लगता है कि कप्तानी का फैसला सही है। मैंने कुछ साल पहले आईपीएल में दो सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स में शुभमन गिल के साथ खेला था। वह एक स्वाभाविक लीडर हैं और वह जिम्मेदारी लेते हैं साथ ही उन्हें कैंप के भीतर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अंत में सामूहिक लक्ष्य ही उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में जीत के लिए उन्होंने इंग्लैंड को फेवरेट बताया।

इंग्लैंड में गिल की होगी कड़ी परीक्षा

गिल पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। लाल गेंद के क्रिकेट में ये उनका कप्तानी में नया अनुभव होगा। गिल ने अब तक खेले 32 टेस्ट मैचों में लगभग 1900 रन बना चुके हैं जिसमें 5 शतक शामिल है। बल्ले से वो टेस्ट में खुद को साबित कर चुके हैं, लेकिन कप्तान के रूप में वो क्या कुछ कर पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा। गिल के लिए इंग्लैंड में बड़ी चुनौती सामने आने वाली है क्योंकि उन्हें एक नई टीम मिली है साथ ही इंग्लैंड के कंडीशन में वो किस तरह से अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं ये भी एक बड़ी चुनौती होगी।