टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक पॉडकास्ट शो में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल की जबरदस्त तारीफ की है। इशांत ने गिल को ‘यंग विराट कोहली’ बताया है। दरअसल, द रणवीर शो में इशांत ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे गिल के अंदर यंग विराट कोहली नजर आता है। इशांत ने बताया कि जब विराट यंग थे तो वह एकदम गिल की तरह ही बल्लेबाजी करते थे, इसीलिए मुझे उनके अंदर विराट की छवि दिखती है।
गिल किसी भी स्थिति में जिता सकते हैं मैच- इशांत
इशांत ने कहा कि चीकू (विराट कोहली) जब यंग था तो जिस तरह का आत्मविश्वास उसके अंदर दिखता था ठीक वैसा ही आत्मविश्वास मुझे शुभमन गिल के अंदर नजर आता है। इशांत ने कहा कि शुभमन गिल जब ग्राउंड पर बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो उनका आत्मविश्वास इतना उपर होता है कि वह किसी के बारे में नहीं सोचता, वह फिर किसी भी स्थिति में अपनी टीम को मैच जिताने का दम रखता है।
हनुमान जी की भक्ति करते हैं इशांत
गिल की तारीफ करने के बाद इशांत ने इस पॉडकास्ट शो में बताया कि वह हनुमान जी की भक्ति करते हैं। इशांत ने बताया कि वह हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं। इशांत ने बताया कि बचपन में उनकी मां ने उन्हें 40 दिन तक मंदिर जाने के लिए कहा था, लेकिन वह कभी-कभी ही मंदिर जाते थे। फिर जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी और इंडिया खेलने तक तो मैं हनुमान जी का भक्त बन गया।
इशांत शर्मा का क्रिकेट करियर
बता दें कि इशांत शर्मा भारत के लिए हर फॉर्मेट में खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 311 विकेट लिए हैं। वहीं 80 वनडे मैचों में उनके नाम 115 विकेट हैं और 14 टी20आई में 8 विकेट हैं। इशांत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट मैच खेला था। इशांत ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।