बाबर आजम की तुलना अक्सर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ की जाती है, लेकिन इस बार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इस ट्रेंड को बदलने का काम करते हुए बाबर की तुलना शुभमन गिल के साथ कर दी। यही नहीं कनेरिया ने शुभमन गिल को बाबर आजम से बेहतर खिलाड़ी बताया और इसके पीछे के कारण भी गिना दिए। बाबर आजम पिछले कुछ वक्त से काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में उन्होंने सिर्फ 64 रन बनाये थे।
गिल हैं बाबर आजम से बेहतर बल्लेबाज
बाबर की खऱाब फॉर्म की वजह से वो चर्चा में तो हैं ही साथ ही साथ उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब कनेरिया ने बाबर की तुलना गिल के साथ करते हुए उन्हें बेहतर बल्लेबाज बताया। कनेरिया का मानना है कि गिल अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए स्पिनरों पर हमला बोलते हैं जबकि बाबर को ये समझने में ही देर लग जाती है कि गेंद किस दिशा में जा रही है। कनेरिया स्पोर्ट्स यारी पर बात कर रहे थे और इस दौरान उन्हें बाबर आजम और शुभमन गिल में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने गिल का चयन किया।
बाबर कब आउट हो जाए कोई गारंटी नहीं
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि गिल क्लासी हैं और जब भी रन बनाते हैं तो देखने में अच्छे लगते हैं, जबकि बाबर के बारे में कोई गारंटी नहीं है कि वे रन बनाएंगे या नहीं। बाबर आजम की निरंतरता को लेकर किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं है साथ ही इस बात की भी कोई गारंटी नहीे है कि वो कब आउट हो जाएंगे। कनेरिया ने आगे कहा कि गिल स्पिनरों के खिलाफ अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं और विकेट के चारों ओर रन बनाते हैं। वहीं बाबर को स्पिनर को समझने में बहुत समय लगता है, जिससे वह स्पिन गेंदबाजी के समय अतिसंवेदनशील हो जाता है।
स्पिनर को नहीं समझ पाते हैं बाबर
कनेरिया ने कहा कि शुभमन गिल कम से कम स्पिनरों के खिलाफ अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं। वह विकेट के सभी तरफ हिट करते हैं, चाहे वह एक्स्ट्रा कवर हो, डीप मिडविकेट हो या काउ कॉर्नर हो। वहीं दूसरी तरफ बाबर पहले गेंद को देखता है और देखता है कि वह किस तरफ घूम रही है। जब तक वह स्पिन को समझ पाता है, तब तक उसका काम खत्म हो चुका होता है। आपको बता दें कि बाबर आजम को टी20 विश्व कप 2024 में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने 4 पारियों में 122 रन बनाए, लेकिन उन्होंने ये रन 101.66 के स्ट्राइक रेट से बनाए। उनके कम स्ट्राइक रेट पर क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए थे।