IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टायटंस को आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। इस मैच में हारने वाली टीम फाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगी। गुजरात और मुंबई दोनों के लिए ये मुकाबला किसी फाइनल से कम नहीं होगा।

वैसे प्लेऑफ के इस मुकाबले से पहले मुंबई के भी कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर हुए हैं जो नेशनल ड्यूटी के लिए स्वदेश लौट गए हैं जिसमें रयान रिकेल्टन, कार्बिन बॉश और विल जैक्स शामिल हैं तो वहीं गुजरात को भी तगड़ा झटका लगा है क्योंकि इस टीम के अहम सदस्य जोस बटलर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं।

जोस बटलर ने आईपीएल 2025 में बनाए 538 रन

जोस बटलर ने गुजरात के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे और विकेट के पीछे व विकेट के आगे वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। गुजरात को प्लेऑफ तक पहुंचाने में जोस बटलर की बैटिंग की भी अहम भूमिका रही जिन्होंने 14 मैचों में 163.03 की स्ट्राइक रेट और 59.78 की औसत के साथ 538 रन बनाए थे। जोस बटलर ने आईपीएल के इस सीजन में गुजरात के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी और रन बनाने में निरंतर रहे। बटलर का टीम से बाहर होना कप्तान गिल के लिए वाकई बड़ा झटका है।

कौन करेगा नंबर 3 पर बटलर की जगह बैटिंग

बटलर के टीम से बाहर होने के बाद अब कौन गुजरात के लिए मुंबई के खिलाफ नंबर 3 पर बैटिंग करेगा ये बड़ा सवाल है। हालांकि गुजराज ने जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस को पहले ही साइन कर लिया था। गुजरात ने मेंडिस को 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था और उनका रिप्लेसमेंट 26 मई से ही इफेक्टिव हो गया था क्योंकि बटलर ने 25 मई को सीएसके के खिलाफ इस सीजन का आखिरी मैच खेला था।

टी20 में बटलर ने बनाए हैं 12651 रन

वैसे बटलर और मेंडिस की तुलना टी20 क्रिकेट में कहीं से भी नहीं की जा सकती है क्योंकि इंग्लैंड के इस दिग्गज ने अब तक टी20 क्रिकेट में 12651 रन बनाए हैं (खबर लिखे जाने तक) जबकि मेंडिंस ने 4718 रन बनाए हैं। अब सवाल ये है कि क्या गुजरात अब मुंबई के खिलाफ टीम में कुसल मेंडिंस को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में उतारेगी और वो उतने असरदार साबित हो पाएंगे जितने की बटलर थे। हालांकि गुजरात के पास कोई विकल्प भी नहीं है और उन्हें मेंडिस पर ही भरोसा करना होगा।