भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और ये सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त हुई। शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया साथ ही बतौर बल्लेबाज वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।
गिल ने इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए साथ ही वो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने, लेकिन जब आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी हुई तब वो टॉप 10 से बाहर हो गए। 30 जुलाई को जब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी हुई थी तब गिल 9वें स्थान पर थे, लेकिन जब 6 अगस्त को नई रैंकिंग जारी की गई तब वो 13वें नंबर पर पहुंच गए।
आईसीसी रैंकिंग में इस वजह से गिल को हुआ नुकसान
अब सवाल ये है कि जब उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर कुल 754 रन बनाए तो उनकी रैंकिंग में सुधार होना चाहिए थे, लेकिन वो चार पायदान नीचे खिसक गए और 13वें स्थान पर पहुंच गए। आखिर इसके पीछे क्या वजह से इसके बारे में जानते हैं। दरअसल भारत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 31 जुलाई से खेला था जो 4 अगस्त को समाप्त हो गया था। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ 32 रन बनाए थे और इसकी वजह से उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा।
नई रैंकिंग जब 6 अगस्त को जारी हुई उसमें उनके 5वें टेस्ट मैच के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया और इसकी वजह से ही वो पिछड़ गए। चुकी उन्होंने सिर्फ 32 रन बनाए थे जिसकी वजह से उनके रेटिंग अंक कम हो गए और उनकी रैंकिंग में भी गिरावट आई। गिल जिस तरह की फॉर्म में थे और अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर करते तो इसका फायदा उनकी रैंकिंग में उन्हें मिलता और वो शायद टॉप 10 से बाहर नहीं होते।