भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा और उन्होंने इस साल अपने बल्ले का दम दिखाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की। कमाल की बात यह रही कि विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस साल रन बनाने के मामले में गिल से काफी पीछे रहे। गिल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया जबकि टॉप 5 खिलाड़ियों में पाकिस्तानी दिग्गज बाबर आजम अपनी जगह नहीं बना पाए।
शुभमन गिल का साल 2023 में प्रदर्शन
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के साल 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो इस साल तीनों प्रारूपों को मिलाकर उन्होंने 48 मैचों की 52 पारियों में सबसे ज्यादा 2154 रन बनाए और उनका औसत इस साल 46.82 का रहा। गिल के बल्ले से इस साल कुल 7 शतक और 10 अर्धशतक निकले जबकि वह दो बार शून्य पर आउट हुए। इस साल गिल का बेस्ट स्कोर 212 रन रहा और उन्होंने इन मैचों में 235 चौके और 58 छक्के जड़े। गिल ना सिर्फ ओवरऑल बल्कि भारत की तरफ से भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली रहे जिन्होंने 35 मैचों की 36 पारियों में 66.06 की औसत के साथ 2048 रन बनाए और इस दौरान 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। कोहली का इस साल बेस्ट स्कोर 186 रन रहा। वहीं तीसरे नंबर पर डेरिल मिचेल रहे जिन्होंने 50 मैचों में 1988 (खबर लिखे जाने तक) बनाए तो वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे। हिटमैन ने इस साल 35 मैचों में 4 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1800 रन बनाए और बेस्ट स्कोर 131 रन रहा।
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर ट्रेविस हेड रहे जिन्होंने 31 मैचों में 1698 रन बनाए और उनके बल्ले से इस साल 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले। इस साल बाबर आजम ने 35 मैचों में 1399 रन बनाए और उनके बल्ले से 3 शतक और 10 अर्धशतक निकले। उनका बेस्ट स्कोर 151 रहा और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह 14वें स्थान पर रहे।