India vs England: इसमें कोई शक नहीं है कि चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत की संभावना ना के बराबर है, लेकिन शुभमन गिल की टीम के पास अभी इस मैच को ड्रॉ करवाने का शानदार मौका है। इस मैच में जब चौथे दिन का मैच समाप्त हुआ तब तक भारत ने 2 विकेट पर 174 रन बना लिए थे और टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है।
गिल-राहुल के बीच हुई नाबाद 174 रन की साझेदारी
खेल के चौथे दिन तक केएल राहुल ने 87 रन बना लिए थे और शुभमन गिल भी 78 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी कर ली थी और टीम इंडिया को गहरे मुसीबत से बाहर निकाल दिया। पहली पारी में जब इंग्लैंड ने भारत पर 311 रन की लीड ली थी और फिर भारत के दो विकेट बिना कोई रन बने गिर गए थे तब सब मायूस हो गए कि क्या होगा, लेकिन गिल-राहुल ने दिखाया कि वो अभी हैं और क्या कुछ कर सकते हैं।
खेल के चौथे दिन भारत के दो विकेट तो पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में गिर गए थे, लेकिन इसके बाद गिल और राहुल ने कमाल की बैटिंग की और पूरे 62 ओवर बल्लेबाजी की। इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने उन्हें आउट करने के लिए छूट गए, लेकिन दोनों ने इंग्लिश टीम के हर गेंदबाजों का मजबूती से सामना किया और इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
ऋषभ पंत बैटिंग के लिए उतरेंगे मैदान पर
अब इस मैच का पांचवां दिन भारत के लिए अहम होने वाला है। भारत को इस मैच को ड्रॉ कराने के लिए पूरे दिन बैटिंग करनी होगी और टीम इंडिया में वो काबिलियत है कि ऐसा किया जा सकता है। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने चौथे दिन के खेल के बाद साफ कर दिया कि ऋषभ पंत बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे। अगर सबकुछ अच्छा घटा तो भारत इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल हो सकता है।