साउथ अफ्रीका से 0-2 से क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की प्रतिक्रिया सामने आई है। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में चोटिल होने के बाद गिल दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए। इस बीच उन्होंने भारतीय टीम के समर्थन में एक्स पर पोस्ट किया है। गिल ने अपने साथियों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, “एक-दूसरे पर विश्वास करते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।”
शुभमन गिल ने अपने पोस्ट में एक अंग्रेजी में कोट लिखा, जिसका मतलब है कि मुश्किल हालात का सामना करके ही लोगों में जिंदगी की मुश्किलों में संभलने की ताकत और काबिलियत आती है। बता दें कि गिल को कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी करते वक्त गर्दन में दिक्कत हुई थी। उन्होंने साइमन हार्मर को चौका जड़ा और फिर दर्द से कराहते दिखे। इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। वह उस मैच में आगे बल्लेबाजी जारी नहीं रख पाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे गिल
इसके बाद शुभमन गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दर्द कम न होने की वजह से वह कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इसके बाद वह भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी गए, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए। गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं चुना गया है। केएल राहुल को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। गिल को शायद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते देखा जाए।
