भारत का कप्तान बनने से पहले शुभमन गिल के टेस्ट करियर पर सवाल थे। एशिया से बाहर उनका रिकॉर्ड काफी साधारण था। आलोचकों ने कप्तान बनाने की बात छोड़िए गिल के चुने जाने पर सवाल उठाए थे। गिल ने इंग्लैंड दौरे पर पहली 4 पारियों में ही 1 दोहरा शतक और 2 शतक ठोककर सवालों पर फुलस्टॉप लगा दिए हैं। बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक ठोकने के बाद गिल ने दूसरी पारी में शतक ठोका और इतिहास रच दिया।

शुभमन गिल टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे कप्तान बने। गिल के अलावा ऐसा कारनामा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच ही कर पाए हैं। गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में तिहरा शतक और शतक ठोका था। गूच ने 333 और 123 रन की पारी खेली थी। गिल से पहले 8 बल्लेबाज टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक जड़ चुके हैं। इनमें लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी शामिल हैं।

गावस्कर-कोहली के क्लब में शामिल

शुभमन गिल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले भारत के तीसरे कप्तान बने। इससे पहले सुनील गावस्कर और विराट कोहली ने ऐसा किया था। गिल से पहले 7 भारतीय बल्लेबाज दोनों पारियों शतक जड़ चुके हैं। पिछले ही मैच में ऋषभ पंत ने यह कारनामा किया था। वह इंग्लैंड में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने थे। पूरी खबर पढ़ें

गिल से पहले टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीपहली पारीदूसरी पारीटीमबनाममैदानमैच कब हुआ
के.डी. वाल्टर्स242103ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजसिडनीफरवरी 1969
एस.एम. गावस्कर124220भारतवेस्टइंडीजपोर्ट ऑफ स्पेनअप्रैल 1971
एलजी रोवे214100*वेस्टइंडीजन्यूजीलैंडकिंग्सटनफरवरी 1972
जी.एस. चैपल247*133ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडवेलिंग्टनमार्च 1974
जीए गूच333123इंगलैंडभारतलॉर्ड्सजुलाई 1990
बीसी लारा221130वेस्टइंडीजश्रीलंकाकोलंबो (एसएससी)नवंबर 2001
केसी संगकारा319105श्रीलंकाबांग्लादेशचटगांवफरवरी 2014
एम लाबुशेन204104*ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजपर्थनवंबर 2022