Best test playing 11 for 2025 by AI: भारत का साल 2025 में टेस्ट प्रारूप में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन तो नहीं रहा था, लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपनी बैटिंग से पिछले साल क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपनी छाप जरूर छोड़ी। वहीं पिछले साल टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता, लेकिन जब एआई ने साल 2025 की टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया तो कप्तान गिल को बनाया।
केएल राहुल, हेड ओपनर, गिल कप्तान
एआई ने साल 2025 के लिए जो बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें ओपनर के रूप में केएल राहुल और ट्रेविस हेड का चयन किया। पिछले साल राहुल ने टेस्ट में 813 रन जबकि हेड ने 817 रन बनाए थे। इस टीम में तीसरे नंबर पर जो रूट को रखा गया जिन्होंने टेस्ट में कुल 805 रन बनाए थे।
तिलक नंबर 4, अभिषेक-निसांका ओपनर; बटलर भी टीम में; AI ने चुनी T20I टीम ऑफ द ईयर 2025
पिछले साल टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा 983 रन बनाने वाले शुभमन गिल को एआई ने अपनी बेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जबकि इस टीम में बावुमा और बेन स्टोक्स भी मौजूद हैं। गिल के चौथे जबकि टेम्बा बावुमा को टीम में बैटिंग क्रम में 5वें स्थान पर रखा गया। छठे नंबर पर बैटिंग क्रम में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को रखा गया जिन्होंने पिछले साल विकेट के पीछे 45 शिकार किए और 743 रन भी बनाए।
बेन स्टोक्स को टीम में ऑलराउंडर के रूप में चुना गया जिन्होंने साल 2025 में टेस्ट में 33 विकेट लिए साथ ही 496 रन बनाए। इसके बाद टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और स्कॉट बोलैंड को चुना गया जबकि स्पिनर के रूप में इस प्लेइंग इलेवन में साइमन हार्मर को चुना गया।
गूगल जेमिनी द्वारा चुनी गई साल 2025 की टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, ट्रेविस हेड, जो रूट, शुभमन गिल (कप्तान), टेम्बा बावुमा, एलेक्स कैरी (विकेटकीप), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, स्कॉट बोलैंड, साइमन हार्मर।
