Buchi Babu tournament: श्रेयस अय्यर इस समय सरफराज खान की कप्तानी में मुंबई के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, लेकिन उनकी एक कमजोरी फिर से सामने आई है। श्रेयस किसी भी प्रारूप में शॉर्ट बॉल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अक्सर इस गेंद पर आउट होते हुए देखा गया है। शॉर्ट बॉल पर ठीक से शॉट नहीं खेल पाने की वजह से उनकी काफी आलोचना भी होती रही है और उनकी इस कमजोरी की वजह से उन्होंने कई अहम मौके भी गंवाए हैं।

श्रेयस ने शॉट गेंद पर गंवाया अपना विकेट

श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं और इसके लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना उनके लिए काफी अहम है। श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाता है और उन्होंने खुद को साबित भी किया है, लेकिन शॉर्ट बॉल नहीं खेल पाने की उनकी कमजोरी उनके लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। श्रेयस अय्यर अब बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ चल रहे मैच में अपनी खराब बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच श्री रामकृष्ण कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

तमिलनाडु के खिलाफ श्रेयस का प्रदर्शन रहा खराब

बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रेयस अय्यर का तमिलनाडु के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को पहली पारी में रन बनाने में दिक्कत हुई और फिर दूसरी पारी में भी जल्दी आउट होने के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में वो एक बार फिर से शॉर्ट-बॉल पर आउट हो गए और उनकी ये परेशानी जारी रही। दूसरी पारी में श्रेयस की कमजोरी का फायदा उठाते हुए तमिलनाडु के गेंदबाज ने उन्हें बाउंसर गेंद पर आउट कर दिया। हालांकि उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन सर्कल के अंदर वो कैच आउट होगए। अय्यर सिर्फ 22 रन ही बना पाए जिसकी वजह से मुंबई की टीम दवाब में आ गई।

टेस्ट टीम में वापसी के लिए श्रेयस को बनाने होंगे रन

श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी और इसके बाद भी उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली, लेकिन वो रन बनाने के मामले में निरंतर नहीं रहे थे और टीम से बाहर हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ भी वो दो टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ दो मैचों में 35, 13, 27 और 29 रन की पारी खेली थी। अब श्रेयस वापसी करना चाहते हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। हालांकि उनके पास अभी दलीप ट्रॉफी 2024 में मौका होगा जिसमें वो टीम डी में हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में वापसी के लिए रन बनाने ही होंगे नहीं तो टीम से उनका पत्ता कट सकता है।