भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2024 में फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यानी इन दोनों प्रारूप में वो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इनकी भारतीय टेस्ट और टी20 टीम में वापसी हो सकती है।

भारतीय टी20 और टेस्ट टीम में हो सकती है श्रेयस की वापसी

भारत को अब एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है और इसके ठीक बाद टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अब रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता जब एशिया कप और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करने के लिए बैठक करेंगे तब श्रेयस के दोनों पारूपों में वापसी की संभावना है। यानी उन्हें भारत की टी20 टीम और टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है।

टीओआई के मुताबिक उन्हें बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हमें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर जैसे क्लास और अनुभव की जरूरत मध्यक्रम में है। यह कुछ ऐसा है जिसकी कमी हमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान खली थी। चयनकर्ता जानते हैं कि श्रेयस अय्यर स्पिन गेंदबाजी के विरुद्ध बेहतरीन प्लेयर हैं जो घरेलू सीजन में बेहद अहम होगा। भारत को अपने घर में वेस्टइंडीज और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है।

श्रेयस अय्यर ने एक नवंबर 2017 के दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टी20 प्रारूप में डेब्यू किया था, लेकिन उस मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। तब से उन्होंने भारत के लिए 51 टी20I मैच खेले हैं और आठ अर्धशतकों की मदद से कुल 1104 रन बनाए हैं। उन्होंने 25 नवंबर, 2021 को कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और पहली पारी में शतक (171 गेंदों पर 105 रन) बनाया। उस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 125 गेंदों पर 65 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। अय्यर के नाम 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में कुल 811 रन हैं।