Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट के अगले दो मैचों में मुंबई टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मुंबई के लिए 2 मैचों में कप्तानी करेंगे श्रेयस

श्रेयस अय्यर अक्टूबर 2025 से इंजरी की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर थे और वो अब मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी असली परीक्षा विजय हजारे के मैच के जरिए होगी। श्रेयस को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है, लेकिन 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन तय करेगा कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से फिट घोषित किया जाता है या नहीं।

यशस्वी-श्रेयस नहीं, इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने से हैरान हैं पोंटिंग, कहा- विश्वास नहीं होता

टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं शार्दुल ठाकुर

टीओआई के मुताबिक शार्दुल ठाकुर की गैरमौजूदगी में विजय हजारे टूर्नामेंट में 6 और 8 जनवरी को होने वाले मैचों के लिए वो मुंबई की कप्तानी करेंगे। मुंबई टीम के रेगुलर कप्तान शार्दुल ठाकुर पिंडली में चोट (काफ इंजरी) की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच श्रेयस के लिए दूसरा रिटर्न टू प्ले मैच सिमुलेशन होगा, जिससे यह तय होगा कि अगर वह बिना किसी रुकावट के इसे पास कर लेते हैं तो उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी या नहीं।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ. उन्मेश खानविलकर ने एक बयान में कहा कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के दौरान डाइविंग कैच लेते समय स्प्लीन में चोट लगने और अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण श्रेयस का पिछले 2 महीनों में लगभग 6 किलोग्राम वजन कम हो गया था। इसलिए, उन्हें अपना वजन वापस पाने और पेट की चोट से पहले जैसी अपनी गेम फॉर्म में वापस आने के लिए समय चाहिए था।

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का 19 साल पुराना रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका को हरा बने नंबर 1