Shreyas Iyer vs Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं इस दौरे के लिए वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। वनडे टीम में वैसे तो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी होंगे, लेकिन कप्तान और उप-कप्तान पर टीम को जीत दिलाने की ज्यादा जिम्मेदारी होगी।
कप्तान गिल और श्रेयस दोनों के पास वनडे प्रारूप में खेलने का अपार अनुभव है और ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में अपने इस अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश जरूर करेंगे, लेकिन यहां के कंडीशन में दोनों के सामने चुनौतियां भी होंगी। वैसे इन दोनों के पास ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलने का अनुभव बेहद कम है।
श्रेयस अय्यर बनाम शुभमन गिल वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
इस स्टोरी में जानते हैं कि गिल और श्रेयस ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कितने रन बनाए हैं साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों का वनडे रिकॉर्ड किस तरह का है। शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 8 मैचों में 280 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 104 रन रहा है तो वहीं गिल ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक सिर्फ एक वनडे खेला है जिसमें उन्होंने 33 रन की पारी खेली थी।
श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने वनडे प्रारूप में कंगारू टीम के खिलाफ अब तक खेले 12 मैचों में 319 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 105 रन रहा है। श्रेयस ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 3 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 59 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 38 रन रहा है। इस टीम के खिलाफ रन बनाने के मामले में फिलहाल गिल से आगे श्रेयस हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों ने वनडे प्रारूप में एक भी शतक नहीं लगाया है और इस बार दोनों के पास 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान शतक लगाने का शानदार मौका है।