टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में तैयारियों को परखने का आखिरी मौका होगा। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर की चोट से परेशान है। यही कारण है कि श्रेयस को पहले तीन टी20 और बिश्नोई को पूरी सीरीज के लिए भारतीय टीम से जोड़ा गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच 21 जनवरी को होगा। इससे पहले भारतीय टीम का फोकस संतुलित संयोजन बनाने पर होगा।
भारतीय टीम इन पांच मैचों में इशान किशन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को पूरा मौका देना चाहेगी, जिन्होंने लंबे समय से नहीं खेला है। इसके अलावा उसे श्रेयस अय्यर को आजमना होगा ताकि अगर तिलक वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो उससे पहले 31 साल के इस खिलाड़ी को गेम टाइम मिल सके। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में यह देखना दिलचस्प होगा भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में इशान किशन को मौका मिलता है या श्रेयस अय्यर को।
रिकूं सिंह होंने फिनिशर
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो संजू सैमसम का अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना तय है। इशान और श्रेयस में से एक खिलाड़ी को नंबर-3 पर मौका मिलेगा। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।
हार्दिक, अक्षर और शिवम का खेलना तय
हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे की मौजूदगी से नंबर-8 तक बल्लेबाजी हो जाएगी। इसके अलावा गेंदबाजी के विकल्प भी 6 हो जाएंगे। गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती का खेलना तय है। अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव में से एक मौका परिस्थितियों को देखकर मिलेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
