श्रेयस अय्यर ने 24 फरवरी 2022 को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 25 गेंद में पचासा ठोका। श्रीलंका के खिलाफ 62 रन की जीत में उनकी ताबड़तोड़ पारी की भी अहम भूमिका रही। पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा ने 7 गेंदबाजों को इस्तेमाल किया। हालांकि, श्रेयस अय्यर को उन्होंने गेंद नहीं थमाई। मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्होंने गेंदबाजी मिलने के लिए जसप्रीत बुमराह को घूस की भी पेशकश की थी।
मैच के बाद उनसे पूछा गया था कि 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, फिर आपने क्यों नहीं हाथ आजमाया। इस पर अय्यर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि मैच के दौरान जब टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी। तब उन्होंने उन्हें घूस देने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं माने।
अय्यर ने बताया, ‘मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार था। 16वें ओवर के आस-पास रोहित शर्मा मैदान से बाहर गए। जाने से पहले उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बता दिया था कि किन-किन खिलाड़ियों से गेंदबाजी करानी है।’ इसके बाद श्रेयस अय्यर ने हंसते हुए कहा, ‘मैंने बुमराह को रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन यह ट्रिक काम नहीं आई।’
श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि मैच के दौरान एक समय इशान किशन ने अपना सब्र खो दिया था। अय्यर ने बताया, ‘एक समय पर इशान भी सब्र खो रहा था, इसलिए मैंने उससे कहा कि वह अपना समय ले और आराम से गेम को आगे बढ़ाए। यह बहुत बड़ा मैदान है। हमने गैप में शॉट्स लगा लगातार 2-2 रन चुराने की कोशिश की।’
उन्होंने कहा, ‘मैं पिच पर वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगा कि 180 का स्कोर अच्छा होगा। मैंने सिर्फ गेंद को करीब से देखने पर ध्यान केंद्रित किया और गेंद को टाइम करने का प्रयास किया। मेरी शुरुआत धीमी थी, लेकिन यह पिच आसान नहीं थी। हालांकि, जब मैं एक बार सेट हो गया और शॉट लगने लगा तो चीजें आसान होने लगीं।’
इशान किशन ने कहा, ‘मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों से काफी कुछ सीखा। मुझे पता था कि मैं किस शैली का खिलाड़ी हूं और टीम को मुझसे क्या चाहिए। इतनी लंबी बाउंड्री वाले ग्राउंड में खेलना सही है, ताकि टी20 विश्व कप के लिए सही तरीके से तैयारी हो सके। मेरा सबसे प्रिय शॉट पुल है। मैंने जो पुल शॉट मारे वे मेरे सबसे फेवरिट शॉट थे।’
बता दें कि टीम इंडिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 62 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया। श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। इशान किशन ने 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 गेंद पर 89 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।