श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई में अभ्यास सत्र में जुटी है। कोरोनावायरस के कारण सभी टीमों को कड़े दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ रहा है। इसी कारण अभ्यास सत्र से पहले टीम के सभी खिलाड़ी 6 दिन तक क्‍वारंटीन रहे। इस दौरान खिलाड़ियों ने जादू देख टाइम पास किया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में श्रेयस अय्यर ने यह जानकारी दी।

कोरोनावायरस के कारण इस बार आईपीएल की टीमों को अभ्यास का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। इसके बावजूद अय्यर अपनी टीम की प्रैक्टिस से खुश हैं। टूर्नामेंट शुरू होने में अभी कुछ दिन हैं। इस दौरान टीम को 6-7 और प्रैक्टिस सेशन मिल जाएंगे। अय्यर इसे टीम के लय में आने के लिए पर्याप्त मानते हैं। अय्यर ने बताया कि बॉयो बबल में रहने के दौरान खिलाड़ियों में किसी प्रकार का कोई भय नहीं है। हालांकि, जैसे ही बॉयो बबल के बाहर लोगों से बात करते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हैं।

अय्यर ने बताया कि क्रिकेटरों को हर समय ट्रैकर अपने पास रखना होता है। फिर चाहे वह नाश्ता कर रहा हो या फिर टीम के किसी सदस्य से मिल रहा हो। क्‍वारंटीन के दौरान वक्त बिताने को लेकर अय्यर ने बताया, ‘उन 6 दिनों के लिए हम जूम कॉल के जरिए एक दूसरे संपर्क में थे। हमने जादू भी देखा। जादूगर के उस शो में सभी खिलाड़ी शामिल होते थे।’

अय्यर कहते हैं कि एक इंसान के रूप में यह आसान नहीं है कि आप जो कर रहे हैं उसे लेकर हमेशा जागरूक रहें, लेकिन कोरोनावायरस भी एक अभूतपूर्व घटना है। ऐसे में सभी को प्रोटोकॉल और नियमों का पालन करना होगा। अय्यर ने कहा, ‘यही वजह है कि हम खुद ही अपना मनोरंजन करते रहते हैं। हमारे पास एक गेमिंग रूम भी है।’