इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को किया गया। 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया। श्रेयस ने भारतीय सेलेक्टर्स को करारा जबाव दिया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया।
श्रेयस ने इस सीजन में लगातार पंजाब के लिए अच्छी बैटिंग की है और ये सिलसिला दिल्ली के खिलाफ भी जारी रहा। इस सीजन में 13 मैचों में ये उनका 5वां अर्धशतक रहा। श्रेयस ने दिल्ली के खिलाफ अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन इस मैच में उनकी टीम को 6 विकेट से हार मिली।
श्रेयस ने की गिलक्रिस्ट की बराबरी
दिल्ली के खिलाफ श्रेयस ने 34 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। इन 2 छक्कों के दम पर उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली। श्रेयस आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में गिलक्रिस्ट के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर आ गए। गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2026 में बतौर कप्तान कुल 29 छक्के लगाए थे जबकि श्रेयस ने आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान अब तक कुल 29 छक्के लगाए है।
आईपीएल के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर
38 – विराट कोहली, 2016 (16 इनिंग्स)
31 – डेविड वॉर्नर, 2016 (17 इनिंग्स)
30 – केएल राहुल, 2021 (13 इनिंग्स)
30 – एमएस धोनी, 2018 (15 इनिंग्स)
30 – केएल राहुल, 2022 (15 इनिंग्स)
29* – श्रेयस अय्यर, 2025 (13 इनिंग्स)
29 – एडम गिलक्रिस्ट, 2009 (16 इनिंग्स)
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में अब तक पंजाब के लिए खेले 13 मैचों में 48.80 की औसत के साथ 488 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 172.43 का रहा है जबकि उन्होंने इन मैचों में 5 अर्धशतकीय पारी खेली है। श्रेयस का इस सीजन में बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रन रहा है। उन्होने अब तक 37 चौके और 29 छक्के भी लगाए हैं।
