India vs New Zealand T20I Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से नागपुर में होगी। कीवी टीम से भारत पहले ही वनडे सीरीज में हार चुका है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये टीम टी20 सीरीज नहीं गंवाना चाहेगी। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों पर निगाहें रहने वाली है जिनके ऊपर भारतीय बैटिंग की जिम्मेदारी होगी।

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं। रोहित अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 17 मैचों में 6 अर्धशतक की मदद से 511 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर इस टीम के खिलाफ 80 रन था।

कीवी टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 8 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 322 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 65 रन था तो वहीं तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय टी20 बैटर विराट कोहली हैं जिन्होंने 10 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 311 रन बनाए थे। कोहली का इस टीम के खिलाफ बेस्ट स्कोर 70 रन था।

अभिषेक-संजू ओपनर, श्रेयस इन, इशान आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए AI ने चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ Playing 11

भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले 8 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 284 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में श्रेयस अय्यर 5वें नंबर पर हैं जिन्होंने 13 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 225 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 58 रन रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय

रोहित शर्मा- 511 रन
केएल राहुल 322 रन
विराट कोहली- 311 रन
सूर्यकुमार यादव- 284 रन
श्रेयस अय्यर- 225 रन

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टी20 मैच – 21 जनवरी- नागपुर (शाम 7 बजे)
दूसरा टी20 मैच – 23 जनवरी- रायपुर (शाम 7 बजे)
तीसरा टी20 मैच – 25 जनवरी- गुवाहाटी (शाम 7 बजे)
चौथा टी20 मैच – 28 जनवरी- विशाखापत्तनम (शाम 7 बजे)
पांचवां टी20 मैच – 31 जनवरी- तिरुवनंतपुरम (शाम 7 बजे)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।