Year Ender 2025, Most runs for India in ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 में अपने सभी वनडे मुकाबले खेल लिए हैं और अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में अपना अगला वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। साल 2025 की बात करें तो इस साल भारत के दोनों अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का 50-50 फॉर्मेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा और दोनों भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप 2 में रहे।

कोहली ने बनाए रोहित से ज्यादा रन

साल 2025 में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर रहे जबकि रोहित शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। कोहली ने इस साल खेले 13 मैचों की 13 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से साथ ही 65.10 की औसत के साथ कुल 651 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 14 मैचों की 14 पारियों में 2 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 650 रन बनाए। रोहित का इस साल वनडे में औसत 50.00 का रहा। कोहली का बेस्ट स्कोर 135 रन जबकि रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 121 रन रहा।

अभिषेक, गिल, अर्शदीप समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका, पंजाब ने विजय हजारे के लिए किया टीम का ऐलान

गिल से आगे रहे श्रेयस अय्यर

भारत के लिए साल 2025 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर रहे और उन्होंने वनडे कप्तान शुभमन गिल के मुकाबले ज्यादा रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 11 मैचों की 10 पारियों में 5 अर्धशतक के साथ व 49.60 की औसत से कुल 496 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने इस साल 11 वनडे खेले और इन मैचों की 11 पारियों में उनके बल्ले से 490 रन निकले। गिल ने इस साल 11 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए साथ ही उनका औसत इस दौरान 49.00 का रहा।

पांचवें नंबर पर रहे केएल राहुल

वनडे प्रारूप में इन दिनों भारत के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने साल 2025 में वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें साल 2025 में 14 मैचों में शिरकत करने का मौका मिला और इन मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 52.42 की शानदार औसत के साथ 367 बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले। वनडे में इस साल केएल राहुल का बेस्ट स्कोर नाबाद 66 रन रहा।