भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में कमाल आतिशी पारी खेलते हुए एमएस धोनी स्टाइल में छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई। इसके बाद अय्यर की बल्लेबाजी की हर ओर तारीफ हो रही है। लेकिन, मैच के बाद अय्यर ने अपनी इस आतिशी बल्लेबाजी के पीछे का खुलासा किया है।

आकलैंड में खेले गए मैच के बाद अय्यर ने चहल टीवी पर युजवेंद्र को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि आखिर कैसे उन्होंने यह बड़ी पारी खेली। दरअसल, इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद चहल ही हैं। उन्होंने अय्यर से जब पूछा कि आप इतना अच्छा खेल रहे हैं क्या यह मेरी संगत का असर है तो अय्यर ने कहा कि हां ये आपकी वजह से ही है।

 

इसके बाद अय्यर ने कहा कि मुझे पता था कि मैदान बहुत छोटा था और मैने ऐसा सुना था कि यहां 4 ओवर में 50 रन तक भी चेज होता है। ऐसे में मैं बस यही सोच रहा था कि मैं अंत तक खेलूं। उन्होंने कहा कि मैं टीम में विराट कोहली और रोहित भाई को देखता हूं कि वे अंत तक मैच को लेकर जाते हैं और फिनिश करते हैं। बस मेरी भी यही सोच थी और मैं उनसे सीखता हूं।

इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में विराट कोहली और केएल राहुल ने पहले शानदार साझेदारी के साथ जीत की नींव रखी और फिर उसके बाद अय्यर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए भारत को जीत दिला दी। इस सीरीज में अब टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरी टी20 मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा।