Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को किया जाएगा जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी। भारत की टीम में श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा की वापसी की संभावना है। जुलाई 2024 में गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद से न तो श्रेयस अय्यर और ना ही जितेश शर्मा ने भारत के लिए कोई भी टी20 मैच खेला है।

श्रेयस अय्यर का टीम में चुना जाना लगभग तय

श्रेयस ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2023 में खेला था जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने जनवरी 2024 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट यूएई की कंडीशन और धीमी पिच को देखते हुए मध्यक्रम में एक अनुभवी बल्लेबाज को टीम में शामिल करने पर सहमत है।

अगर श्रेयस चुने जाते हैं तो फिर शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से किसी एक को चुनना मुश्किल हो सकता है। ये दोनों जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के आखिरी टी20आई मैच का हिस्सा थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना पहला खिताब दिलाने में मदद करने वाले जितेश शर्मा जिनका पिछला आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा था वो टीम में ध्रुव जुरेल की जगह ले सकते हैं। जितेश शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान संजू-सैमसन के बाद टीम के रिजर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज थे।

गिल-यशस्वी को नहीं हो सकता है चयन

एशिया कप की टीम में मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में एक तेज गेंदबाज का विकल्प खुला हुआ है और ऐसे में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव जो स्पोर्ट्स हर्निया से उबर चुके हैं वो चयन बैठक में शामिल होंगे। 2026 में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं की योजना में उनका योगदान महत्वपूर्ण होगा।

गिल और यशस्वी की टी20 टीम में वापसी की अटकलें लगाई जा रही है, लेकिन टीम प्रबंधन गंभीर के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोर ग्रुप के साथ बने रहना चाहता है जिसने उनके कोच बनने के बाद 15 में से 13 टी30 मैच जीते हैं। इसके अलावा एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को है और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेलना है ऐसे में चयनकर्ता गिल और यशस्वी को टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं।