IND vs ENG Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जा रही है जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा और इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना बाकी है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पसंदीदा 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन किया है।

सिद्धू ने श्रेयस को टेस्ट टीम में किया शामिल

सिद्धू ने इस दौरे के लिए जिस टेस्ट टीम का चयन किया उसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर को जगह दी, लेकिन पहले टेस्ट मैच के लिए उन्होंने जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें उन्होंने श्रेयस को जगह नहीं दी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सिद्धू ने अपनी टीम में सरफराज खान को मौका नही दिया। इसके अलावा उन्होंने करुण नायर को भी अपनी टीम में शामिल किया।

श्रेयस और करुण को प्लेइंग इलेवन में नहीं किया शामिल

सिद्धू ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने शुभमन गिल को रखा। चौथे नंबर के लिए उन्होंने केएल राहुल का चयन किया। सिद्धू ने अपनी टीम में विकेट कीपर के रूप में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को शामिल किया जबकि स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का चयन किया। हालांकि कुलदीप यादव को उन्होने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। यही नहीं उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में करुण नायर को भी शामिल नहीं किया।

सिद्धू ने टीम में 5 तेज गेंदबाजों को किया शामिल

सिद्धू ने अपनी टीम में नितीश कुमार रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जबकि उन्होंने टीम में 5 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी।

इंग्लैंड दौरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की 16 सदस्यीय भारतीय टीम

साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, करुण नायर।

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।