रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने भी बीसीसीआई से कह दिया है कि वो क्रिकेट के लंबे प्रारूप से संन्यास लेना चाहते हैं। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वैसे बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि कोहली अपने फैसले को लेकर फिर से विचार करें क्योंकि इंग्लैंड जैसे अहम दौरे पर उनकी टीम को जरूरत है।
कोहली का भविष्य क्या होगा इसका अभी नहीं पता, लेकिन अगर कोहली संन्यास ले लेते हैं तो इंग्लैंड दौरे पर वो खेलते नजर नहीं आएंगे। अब रोहित और कोहली के नहीं होने पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। यही नहीं रोहित-कोहली के टीम में नहीं होने से कुछ नए चेहरे टीम में देखने को मिल सकते हैं। वैसे रोहित-कोहली एक दशक से भी अधिक समय से भारतीय बल्लेबाजी की जान रहे हैं, लेकिन एक सच ये भी है कि अब उनसे आगे देखने की जरूरत है।
राहुल-यशस्वी कर सकते हैं ओपन
रोहित-कोहली के बाद भारत के पास सबसे अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत होंगे। कयास लगाया जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन इसकी संभावना कम लगती है क्योंकि वो लंबे अरसे से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। माना जा रहा है कि साई सुदर्शन के भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है जो पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। अगर कोहली रिटायर होते हैं तो भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम में ला सकते हैं। सुदर्शन आमतौर पर मध्यक्रम में बैटिंग करते हैं, हालांकि वो शीर्ष क्रम पर भी बैटिंग कर सकते हैं।
साई सुदर्शन चौथे नंबर पर
विराट कोहली अगर इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाते हैं तो साई सुदर्शन चौथे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं। भारत के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल कर सकते हैं। शुभमन गिल तीसरे नंबर पर होंगे। करुण नायर की टीम में वापसी को लेकर काफी चर्चा हो रही है और अगर बीसीसीआई उनके नाम पर विचार करता है तो यह काफी चौंकाने वाला होगा, भले ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हो। सरफराज खान की दावेदार हैं, लेकिन छठे नंबर पर श्रेयस अय्यर सेलेक्टर्स की पसंद हो सकते है। उनकी खेलने की शैली निचले मध्यक्रम में टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।
नितीश रेड्डी को टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था तो वहीं भारतीय प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं। स्पिनर के रूप में टीम में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा दावेदार हो सकते हैं, लेकिन दोनों में से किसी एक को ही अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव/रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।