ऑस्ट्रेलिया से भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए गुरुवार (30 अक्टूबर) की सुबह अच्छी खबर आई। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तबीयत के बारे में खुद जानकारी दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एलेक्स कैरी का कैच लेने के प्रयास में श्रेयस अय्यर को पसली में चोट लगी। इसके कारण उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU)में भर्ती करना पड़ा। उनकी जान भी जा सकत थी।
श्रेयस अब खतरे से बाहर हैं और गुरुवार सुबह उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर अपने तबीयत की जानकारी दी। श्रेयस ने लिखा, “मैं अभी रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। मेरा हालचाल लेने और सपोर्ट करने के लिए मैं बहुत आभारी हूं। यह सच में बहुत मायने रखता है। मेरे लिए कामना करने के लिए धन्यवाद।”

श्रेयस अय्यर को क्यों कराना पड़ा आईसीयू में भर्ती
श्रेयस अय्यर को यह चोट तब लगी जब वे हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का मुश्किल कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, वह मैदान से फिजियो की मदद से बाहर गए, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ गई। उनके शरीर का तापमान, पल्स रेट, बल्ड प्रेशर अनियंत्रित हो गया। इससे उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। बाद में मेडिकल जांच में पता चला कि प्लीहा (Spleen) फटने की वजह से इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी। इसके कारण उन्हें मॉनिटरिंग के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया।
बीसीसीआई का बयान
इससे पहले बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में जानकारी दी थी कि श्रेयस अय्यर की हालत स्टेबल हो गई है। बोर्ड ने कहा था, “चोट का तुरंत पता चल गया था और ब्लीडिंग तुरंत बंद हो गई थी। उनकी हालत अब स्टेबल है और उन्हें अभी भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। मंगलवार, 28 अक्टूबर को किए गए रिपीट स्कैन में काफी सुधार दिखा है। श्रेयस ठीक हो रहे हैं। BCCI मेडिकल टीम, सिडनी और इंडिया में स्पेशलिस्ट से सलाह करके उनकी प्रोग्रेस पर नजर रखेगी।”
