भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा दौरा अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। वनडे सीरीज में हार, फिर श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट और उसके बाद टी20 सीरीज में अब तक खराब प्रदर्शन लगातार टीम इंडिया के लिए बुरी खबरें ही आ रही थीं। अब इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर ऑस्ट्रेलिया से आई है और श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

श्रेयस अय्यर बाहर! कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान, 15 महीने से बाहर खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत?

बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी जानकारी साझा की है। बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में अय्यर के स्वास्थ्य से जुड़ा तीसरा हेल्थ अपडेट दिया। साथ ही इसमें उन डॉक्टरों का भी धन्यवाद अदा किया जिन्होंने अय्यर के इलाज में कड़ी मेहनत की। उन डॉक्टर्स का नाम भी इसमें लिखा गया। पूरे एक हफ्ते के बाद वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि, अभी वह भारत नहीं लौटेंगे और उन्हें सिडनी में ही रहना पड़ेगा।

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में बताया,”श्रेयस अय्यर के 25 अक्टूबर को पसलियों में गंभीर इंजरी हुई थी और इसके कारण आंतरिक ब्लीडिंग भी शुरू हो गई थी। इस चोट का इलाज जारी था और अब उन्होंने इससे रिकवर होना शुरू कर दिया है और उनकी हालत स्थिर है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी सिडनी और भारत के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की शुक्रगुजार है और अब उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।”

बीसीसीआई ने आगे अपनी विज्ञप्ति में डॉक्टरों का जिक्र करते हुए लिखा,”बोर्ड डॉ. कोरोश हघिगी और उनकी टीम का धन्यवाद अदा करता है जिन्होंने सिडनी में उनका इलाज किया। वहीं भारत के डॉ. दिनशॉ पार्दिवाला का भी धन्यवाद जिससे श्रेयस को अच्छा इलाज मिला अपनी गंभीर चोट के लिए। श्रेयस अभी सिडनी में ही रहेंगे और हेल्थ का फॉलो अप जारी रहेगा। भारत वह तभी लौटेंगे जब पूरी तरह ट्रैवल करने के लिए फिट होंगे।”