भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हुए थे। इसके बाद वह सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू में एडमिट रहे। उन्हें 1 नवंबर को छुट्टी मिल गई थी लेकिन फिर भी वह चेकअप और निगरानी के लिए सिडनी में ही रुके थे। अब उन्होंने इस भयानक इंजरी के बाद पहली बार सामने आते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है।

श्रेयस अय्यर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए बीच पर रिलैक्स करने के पल को शेयर किया। इस तस्वीर में अय्यर के साथ एक और शख्स नजर आ रहा है। अय्यर ने अपनी स्टोरी में लिखा कि, सूरज की किरणें एक थेरेपी की तरह हैं। साथ ही उन्होंने सभी फैंस और भारतीय क्रिकेट फैंस का रिकवरी के दौरान प्यार जताने के लिए भी धन्यवाद अदा किया।

क्या साउथ अफ्रीका सीरीज में होगी वापसी?

आपको बता दें कि भारतीय टीम को 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर की वापसी पर अभी सस्पेंस है। उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई थी और इंटर्नल ब्लीडिंग भी हुई थी। इस कारण वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे। उनकी इस चोट के बाद यह भी कहा जा रहा था कि वह तकरीबन दो महीने तक टीम से बाहर रहे सकते हैं।

श्रेयस अय्यर की इंस्टाग्राम स्टोरी

अब फिलहाल अय्यर रिकवरी मोड में नजर आ रहे हैं और उनका हालिया पोस्ट देखकर वह काफी रिलैक्स भी लग रहे हैं। अब देखना होगा कि इस गंभीर दिक्कत से वह कितना जल्दी ठीक होकर भारतीय टीम के लिए दोबारा खेलने को तैयार हो पाएंगे। अगर दो महीने का समय उनकी रिकवरी में लगता है तो साउथ अफ्रीका सीरीज में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह वापसी कर सकते हैं।

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद करीब एक महीने से ज्यादा तक वनडे सीरीज नहीं खेलेगी। 6 दिसंबर को साउथ अफ्रीका से आखिरी वनडे के बाद 11 से 18 जनवरी तक भारत को कीवी टीम से तीन वनडे खेलने हैं। इस सीरीज में अय्यर की वापसी की संभावना नजर आ रही है। अब यह उनकी फिटनेस और रिकवरी पर ही निर्भर करेगा। फिलहाल उनके पोस्ट को देख ऐसा लग रहा है कि अभी वह भारत नहीं लौटे हैं। उनकी हेल्थ पर बोर्ड की तरफ से अगले अपडेट का इंतजार है।