श्रेयस अय्यर इन दिनों भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं। तीनों फॉर्मेट की टीमों में अब उन्होंने अपनी जगह बना ली है। आईपीएल 2022 के लिए भी उन्हें शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपना कप्तान नियुक्त किया है। मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। सीजन की शुरुआत से पहले अय्यर ने अपने पसंदीदा कप्तान और आईपीएल टीम के मालिक SRK (Shahrukh Khan) से मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बात की है।
श्रेयस अय्यर ने जहां क्लब हाउस पर रेड बुल क्रिकेट रूम शो पर कहा कि,’राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व में खेलना अच्छा था। वह एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। मैदान पर और टीम की बैठकों में उनके अंदर आत्मविश्वास दिखता है। वह खिलाड़ियों का जिस तरह से समर्थन करता है, वह बहुत अच्छा है। वह बहुत शांत स्वभाव का है और मैदान पर सहजता से निर्णय लेता है। मुझे उसके नेतृत्व में खेलने में मजा आया।’
राहुल मेरा पसंदीदा कप्तान है!
आपको बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल वनडे सीरीज में भारत के कप्तान थे। उन्होंने तीसरे वनडे में श्रेयस अय्यर से तीन ओवर गेंदबाजी भी करवाई थी। इसी पर मजाक करते हुए अय्यर ने कहा कि,’उसने (केएल राहुल ने) मुझे तीन ओवर गेंदबाजी करने के लिए दी थी जैसा पहले किसी कप्तान नहीं किया था, हां वह मेरा पसंदीदा कप्तान है!’
शाहरुख खान से मिलकर पागल हो जाऊंगा!
वहीं भारतीय क्रिकेटर ने मीडिया के साथ वर्चुअल बातचीत में अपनी नई आईपीएल टीम के मालिक शाहरुख खान को लेकर भी बातचीत की। श्रेयस अय्यर ने कहा कि, शाहरुख खान जब भी स्टेडियम में होते हैं और जिस तरह से टीम का समर्थन करते हैं, वह काबिले तारीफ है। मैं वास्तव में उत्सुक हूं और उनसे मिलने का बस इंतजार कर रहा हूं। ‘शाहरुख से मिलेंगे तो कैसा फील करेंगे?’ इस सवाल के जवाब में केकेआर के कप्तान ने कहा, जब भी मुझे उनसे मिलने का मौका मिलेगा, मुझे लगता है मैं थोड़ा पागल हो जाऊंगा।
अय्यर ने आगे यह भी कहा कि,’मैंने शाहरुख खान से कभी बातचीत नहीं की है। वास्तव में मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं। वह मेरे लिए एक प्रेरणा स्रोत रहे हैं। मुझे जब भी समय मिलता है, तो उनके इंटरव्यू देखना मुझे काफी अच्छा लगता है। मैं उस चिंगारी को देखना पसंद करता हूं, जो वह इंडस्ट्री के अंदर लेकर आए हैं।’
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। आईपीएल 2021 के पहले चरण में चोटिल होने के बाद वह टीम से बाहर हो गए थे। दूसरे चरण में फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह ऋषभ पंत को नियमित कप्तान नियुक्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने सीजन खत्म होते ही मेगा ऑक्शन में आने की बात कही। इसके बाद केकेआर ने नीलामी में उनके ऊपर बड़ा दांव लगाया। वह इशान किशन और दीपक चाहर के बाद ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।