टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाने की जो मांग की जा रही है वो सही नहीं है और वो इससे प्रभावित भी नहीं है। गावस्कर के मुताबिक शुभमन गिल को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है और वो सबका समर्थन पाने के हकदार हैं।

श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग में तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को फाइनल में पहुंचाया था जबकि 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को अपने तीसरे खिताब तक पहुंचाया। वहीं इस बल्लेबाज ने 2025 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) को फाइनल में पहुंचाया है।

शुभमन गिल समर्थन के हकदार

30 वर्षीय श्रेयस को आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था। श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर साइन किया था। उनकी कप्तानी में पंजाब 11 साल के बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची। सुनील गावस्कर ने कहा कि हाल ही में भारत के टेस्ट कप्तान बनाए गए शुभमन गिल पूरे समर्थन के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे से पहले गिल पर दबाव बनाना अनावश्यक है। गावस्कर ने कहा कि गिल को बिना किसी व्यवधान के कप्तानी करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

गिल को मौका देने की जरूरत

गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि वह कप्तान बनने के योग्य हैं या नहीं, इसके लिए हमें सबसे पहले शुभमन गिल को देखना होगा जो टेस्ट कप्तान हैं। हमें उन्हें अवसर देने की जरूरत है। अगर हम ऐसी बातें करते हैं, तो हम शुभमन गिल पर अनुचित दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल पर दबाव बनाने की कोई जरूरत नहीं है। आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में हैं ही नहीं। उन्हें अगला भारतीय कप्तान बनाने के बारे में कोई बात नहीं होनी चाहिए।

गिल पर श्रेयस की वजह से दबाव

भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा है, ऐसे में सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को शुभमन गिल पर बहुत भरोसा दिखाने की जरूरत है। जब वह टीम में वापसी करेंगे तो आप देख सकते हैं कि उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है या नहीं। हमें शुभमन गिल पर बहुत भरोसा दिखाने की जरूरत है, जिन्हें अभी-अभी टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वह हमारे भारतीय कप्तान हैं और आपको उनके मन में संदेह पैदा नहीं करना चाहिए, उन पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए। आपको यह कहकर दबाव नहीं बनाना चाहिए कि ‘अरे देखो, श्रेयस अय्यर हैं।