भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए बीता एक साल क्रिकेट के लिहाज से उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम इंडिया में जगह पक्की करने की कोशिश में है। अय्यर इस समय बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टीएनसीए XI के खिलाफ मुकाबले में अय्यर अलग ही अवतार में नजर आए।

अय्यर ने की गेंदबाजी

अय्यर बहुत कम मौकों पर गेंदबाजी करते दिखे हैं। मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर वही अवतार देखने को मिला। अय्यर ने मुंबई के लिए गेंदबाजी की वह भी अपने आईपीएल साथी सुनील नरेन की तरह। अय्यर ने सुनील नरेन के अंदाज में गेंदबाजी की।

एक ओवर में दिए 7 रन

अय्यर ने अपने इस ओवर में सात रन दिए। नरेन और अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक साथ खेलते हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल टाइटल जीता, लेकिन यह बल्लेबाज लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहा है। बीते सीजन तक इस इस टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर थे। गंभीर अब टीम इंडिया के कोच हैं।

श्रेयस अय्यर मुंबई टीम का हिस्सा हैं

इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी सरफराज खान कर रहे हैं। इस टीम में सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 5 सितंबर को शुरू होगा।