Shreyas Iyer: दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के लिए वेस्ट जोन को चयनकर्ताओं ने वेस्ट जोन टीम का ऐलान किया। इस टीम का कप्तान शार्दुल ठाकुर को बनाया गया जबकि टीम में श्रेयस अय्यर भी हैं। हालांकि ये बड़ा हैरान करने वाला रहा कि श्रेयस के रहते शार्दुल को टीम का कप्तान क्यों बनाया गया, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक श्रेयस को कप्तान नहीं बनाने के पीछे कारण है।

श्रेयस अय्यर की भारतीय टी20 टीम में वापसी की संभावना

इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर टी20 इंटरनेशनल मैच में वापसी करेंगे और एशिया कप के लिए उनके भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना है। इस स्थिति में ही श्रेयस की जगह शार्दुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वेस्ट जोन 4 से 7 सितंबर तक सीधे सेमीफाइनल खेलेगा जबकि एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। अगर श्रेयस अय्यर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाते हैं तो वो फिर वो दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि भारतीय टी20 टीम में अभी श्रेयस अय्यर के चयन पर संदेह बना हुआ है, लेकिन यशस्वी जायसवाल अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं, लेकिन उनके विकल्प की भी टीम को जरूरत पड़ सकती है। वैसे यशस्वी जायसवाल भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्या हैं और टीम में उनकी जगह को लेकर कोई संदेह नहीं है। वहीं दूसरी तरफ साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी के लिए तिलक वर्मा को टीम का कप्तान बनाया है, लेकिन उनका चयन भी एशिया कप के लिए भारतीय टी20 टीम में हो सकता है। ऐसे में उनका भी दलीप ट्रॉफी में खेलने पर संदेह है।

वैसे श्रेयस का चयन अगर भारतीय टी20 टीम में होता है तो वो इस प्रारूप में 19 महीने के बाद वापसी करेंगे। श्रेयस ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 3 दिसंबर 2023 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। श्रेयस ने अब तक भारत के लिए 51 टी20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं जिसमें 8 अर्धशतक शामिल है। श्रेयस का इस प्रारूप में बेस्ट स्कोर नाबाद 74 रन है।