नई दिल्ली में चल रहे निशानेबाजी वर्ल्ड कप (आईएसएसएफ विश्व कप) में हिस्सा ले रहे भारतीय पिस्टल पुरुष टीम के दो खिलाड़ियों समेत तीन निशानेबाजों के कोविड-19 टेस्ट की जांच पॉजिटिव आई है। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के सूत्रों ने शनिवार यानी 20 मार्च 2021 को पीटीआई को यह जानकारी दी। शनिवार को प्रतियोगिता का दूसरा दिन है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए निशानेबाजों को उनकी टीम होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। उनके साथ कमरा साझा कर रहे (रूम पार्टनर्स) निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद पृथकवास पर रखा गया है। हालांकि, रूममेट्स और टीम के अन्य सदस्यों की टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है। आयोजकों का कहना है कि चूंकि उनकी कोरोना जांच निगेटिव आई है, इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की मंजूरी दी जाएगी। प्रोटोकॉल के मद्देनजर शूटर्स के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
टूर्नामेंट के लिए टीमों के नई दिल्ली आने के बाद से अब तक चार निशानेबाज संक्रमित पाये गए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संक्रमित पाया गया था। उसे अस्पताल भेज दिया गया है। प्रोटोकॉल के मुताबिक, निशानेबाज का पहले हवाई अड्डे और फिर गुरुवार को परीक्षण किया गया था। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे। शूटर ने रेंज के अंदर भी प्रवेश नहीं किया था।
एनआरएआई के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘शूटर्स को प्रोटोकॉल के अनुसार पृथकवास में भेजा गया है। दैनिक आधार पर उनका परीक्षण किया जा रहा है। उसके बाद ही नतीजे सामने आए हैं।’ एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘सब कुछ इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार और इसके तकनीकी निदेशक के परामर्श से किया जा रहा है।’
उन्होंने बताया, ‘बेहतर खबर यह है कि रूममेट्स और टीम के साथियों के नतीजे नकारात्मक आए हैं।’ यह टूर्नामेंट शुक्रवार यानी 19 मार्च 2021 को नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू हुआ। टूर्नामेंट में कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, इंग्लैंड, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की समेत 53 देशों के कुल 294 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। आईएसएसएफ (ISSF) के दिशानिर्देशों में किसी भी दर्शक को शूटिंग रेंज के अंदर आने की मंजूरी नहीं दी गई है।