पाकिस्तान के शोएब अख्तर न सिर्फ अपनी तेज गेंदबाजी बल्कि विवादित टिप्पणियों के लिए भी जाने जाते हैं। अख्तर ने इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। अख्तर ने यह बयान राशिद लतीफ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिया।
दरअसल, क्रिकेट जगत में स्पॉट और मैच फिक्सिंग को लेकर पाकिस्तान काफी बदनाम है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में फिक्सिंग को लेकर सरकार से आपराधिक कानून बनाने की मांग भी की थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद पहले ही कह चुके हैं कि मैच फिक्सिंग हत्या के समान है। फिक्सिंग करने वाले खिलाड़ी को फांसी पर लटका देना चाहिए।
अख्तर ने बातचीत के दौरान दावा किया, ‘यदि वसीम अकरम मुझसे मैच फिक्सिंग को लेकर बात भी करते तो मैं उन्हें परखच्चे उड़ा देता। मैं उन्हें जान से मार देता।’ अख्तर ने बताया, ‘मैंने 1990 के दशक में हुए कुछ ऐसे मैच भी देखे हैं, जिनमें असंभव परिस्थितियों में भी वसीम अकरम ने शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तानी टीम को जीत दिलाई है। मेरा साफ कहना है कि यदि वसीम अकरम मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहता, तो मैं उनके परखच्चे उड़ा देता, उन्हें जान से मार देता। हालांकि, उन्होंने मुझसे ऐसी कोई भी बात नहीं कही थी।’
अख्तर ने करियर के शुरुआती दिनों में सपोर्ट करने के लिए वसीम अकरम को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं उनके साथ 7 से 8 साल तक क्रिकेट खेला हूं। मैं ऐसे कई मौके गिना सकता हूं, जहां मुझे उन्होंने बचाया है। उन्होंने एक तरह से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाने की जिम्मेदारी ले रखी थी। वहीं, टेलेंडर्स (निचले क्रम के बल्लेबाजों को) को मेरे लिए छोड़ देते थे। अकरम मुझे अपनी पसंद से गेंदबाजी करने के मौके देते थे।’
बता दें कि शोएब अख्तर ने अपने करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 178, 247 और 19 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर वसीम अकरम ने करियर में 104 टेस्ट खेले और 414 विकेट लिए। उन्होंने 356 वनडे में 502 विकेट लिए थे।