भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली की हमेशा तारीफ करने को लेकर अपने विचार प्रकट किए हैं। शोएब ने विराट कोहली की तब भी खूब प्रशंसा की थी जब वो लीन पैच से गुजर रहे थे। विराट कोहली को आधुनिक युग में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और उनके नाम पर कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं। कोहली ने अपनी बेजोड़ बल्लेबाजी के दम पर कई पूर्व दिग्गजों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया है। हालांकि विराट कोहली अपने क्रिकेट में करियर में एशिया कप 2022 से पहले बेहद खराब दौर से गुजरे थे।
अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज ने समझाया कि वो विराट कोहली की इतनी प्रशंसा क्यों करते हैं और बताया कि एक वक्त था जब भारत सिर्फ कोहली के शतक के दम पर ही जीतता था। शोएब ने कहा कि आपको ये देखने की जरूरत है कि कोहली के 40 शतक सिर्फ लक्ष्य का पीछा करते हुए आए हैं। लोग मुझसे कहते हैं कि तुम विराट कोहली की तारीफ करते हो तो मैं कहता हूं कि क्यों ना करूं और मुझे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए। शोएब अख्तर ने ये बातें बोल न्यूज पर कही। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें भारतीय स्टार के सबसे लाउड चीयरलीडर होने पर बहुत गर्व है। अपने खेल के माध्यम से इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कई मौकों पर अकेले दम पर भारत को सबसे कठिन परिस्थितियों से उबारा था
शोएब अख्तर ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा कि सचिन सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक थे, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब वो संघर्ष कर रहे थे क्योंकि उन्हें कप्तान बना दिया गया था। जब सचिन को लगा कि कप्तानी करना उनके बस की बात नहीं है तो उन्होंने खुद इस पद को छोड़ दिया और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया और इसकी वजह से ही वो बल्लेबाजी में इतने सफल हो पाए। कोहली के मामले में भी ऐसा ही था क्योंकि उनकी फॉर्म खराब हो गई थी। बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में संतुलन बनाना उनके लिए कठिन लग रहा था। अब कोहली कप्तानी नहीं कर रहे हैं तो वो बिना किसी दवाब के प्रदर्शन करेंगे जैसा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी दिखा। आपको बता दें कि कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।