शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 14 साल तक खेला और इस दौरान वो विरोधी बल्लेबाजों के लिए खौफ बने रहे। शोएब अख्तर अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते थे और सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड आज भी उन्हें के नाम पर दर्ज है। अब शोएब अख्तर के लिए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने कहा कि वो दिमाग से पागल है।
दिमाग से पागल है शोएब अख्तर
मुनाफ पटेल ने एक वायरल वीडियो में कहा कि शोएब अख्तर अपनी बॉलिंग के लिए पागल है। एक ऐसा एशिया बॉलर जो 150 की स्पीड से गेंद फेंकता था और वो बंदा 1997 से लेकर 2011-12 तक खेलता है मतलब 14-15 साल 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंद डालकर, एशियन कंडीशन में और उस बंदे के दोनों घुटने खलास हैं। चलने के काबिल नहीं है, लेकिन वो 30 यार्ड सर्किल के बाहर से भागता हुआ आ रहा है और उस बंदे की पागलपंती ही उसको 14 या 15 साल चला सकती है।
मुनाफ पटेल ने आगे कहा कि मैं नहीं मान सकता कि कोई भी बंदा एशियन कंडीशन में उसके जैसे पेस से बॉलिंग कर दे, ना तो कोई आया है और ना ही कोई आएगा। मैं गारंटी ले रहा हूं कि हमारे जीते जी 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाला बॉलर 15 साल तक खेल ले। कोई चांस ही नहीं है क्योंकि वो बंदा दिमाग से पागल है।
अगर आप उसको बोलो की ऐसी ट्रेनिंग करने से आपकी स्ट्रेंथ बनी रहेगी तो वो कोई भी हद तक जा सकता है। वो एक जुनून, पागलपंती जो है ना वो उस बंदे में थी। ऐसा वो ही कर सकता है उसके अलावा कोई नहीं कर सकता है। मैं गारंटी दे सकता हूं कि दोनों घुटने खलास हैं और बॉल की स्पीड 155, उसके अलावा दूसरा कोई ऐसा नहीं कर सकता।