न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से रौंद दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो कहा है कि मिस्बाह उल हक की कोचिंग वाली टीम स्कूल लेवल की क्रिकेटर खेल रही है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी आड़े हाथों लिया है। अख्तर ने पीसीबी को नालायक तक कह दिया है।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 101 रन से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट में उसे पारी और 176 रनों से जीत मिली थी। पहले टेस्ट में फवाद आलम ने शतक लगाया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका। यहां तक कि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी कोई बैट्समैन 40 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम को जमकर कोसा। उन्होंने कहा, ‘‘आपने मैच देखा क्लब और न्यूजीलैंड की टीम के बीच। आप सोच रहे होंगे कि मैं पाकिस्तान को क्लब टीम क्यों कह रहा हूं।टीम मैंनेजमेंट को चाहिए थे बच्चे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी वैसी ही टीम चुनी।’’
शोएब ने आगे कहा, ‘‘टीम के मैंनेजमेंट, बल्लेबाजों और गेंदबाजों में अनुभव दिखा ही नहीं। न्यूजीलैंड ने जमकर धोया। वे आपसे जीत नहीं रहे थे बल्कि आपकी सिस्टम को एक्सपोज कर रहे थे। आपकी सिस्टम में बहुत नालायकियां हैं। बोर्ड नालायक है। टीम अब सातवें नंबर पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड में गेंद को हवा में स्विंग कराना होगा। ये वहां पर दो इनिंग में पता चल जाता है। जब आप वनडे की बॉलिंग करते हो तो फील्ड में सुरक्षा मिलती है, लेकिन टेस्ट में ऐसा नहीं है।’’
अख्तर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट की नीतियां बेकार है। जैसा वो बो रहे हैं, वैसा ही काट रहे हैं। एवरेज टीम बनाते रहेंगे और एवरेज रिजल्ट मिलते रहेंगे। पाकिस्तान जब-जब टेस्ट क्रिकेट खेलेगा तब यह एक्सपोज होगा। ये स्कूल लेवल की क्रिकेट खेल रहे हैं। इन्हें मैनेजमेंट ने स्कूल लेवल का क्रिकेटर बना दिया है। पीसीबी में चेयरमैन और सीईओ पैराशूट से उतरते हैं और काम निकालकर चले जाते हैं।’’