Shivam Mavi, India vs Sri lanka: उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) के लिए पिछले 12 दिन काफी शानदार रहे हैं। 23 दिसंबर 2023 को आईपीएल 2023 के ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में वह 6 करोड़ रुपये में बिके थे। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए उनका बुलावा आ गया। श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी20 में खेलने का मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट। इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे बेहतर डेब्यू नहीं हो सकता।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) को इस दिन का इंतजार था। यहां तक पहुंचने का सफर भी आसान नहीं रहा। 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद करने वाला 24 साल यह गेंदबाज अपने करियर में चोट से काफी परेशान रहा है, लेकिन जब मौका मिला तो उसे दोनों हाथों से लपका।

टी20 डेब्यू पर 4 विकेट झटकने वाले टीम इंडिया के तीसरे गेंदबाज

श्रीलंका के खिलाफ मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दूसरे ओवर में शिवम मावी (Shivam Mavi) को गेंद थमाई। शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुशल मेंडिस ने 2 गेंदों पर 2 चौके जड़े। इसके बाद मावी ने शानदार वापसी की और पथुम निशांका को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने धनंजय डी सिल्वा को आउट किया। फिर उन्हें वानिन्दु हसरंगा और महेश तीक्षणा का विकेट मिला। इस तरह वह टी20 डेब्यू पर 4 विकेट झटकने वाले टीम इंडिया के तीसरे गेंदबाज बन गए। इसके पहले बरिंदर सरन और प्रज्ञान ओझा ने यह कमाल किया था।

6 साल से था इस पल का इंतजार

मैच के बाद शिवम मावी (Shivam Mavi) ने कहा कि उन्हें इस पल का 6 साल से इंतजार था। उन्होंने कहा, ” अंडर-19 खेलने के बाद छह साल से इस पल इंतजार कर रहा था। उन छह सालों में काफी मेहनत करनी पड़ी। घायल भी हुआ। कुछ देर के लिए तो ऐसा लगा कि मेरा सपना सपना ही रह जाएगा, लेकिन मैं उस पर कायम रहा। आईपीएल में खेलने की वजह से घबराहट थोड़ी कम हुई। पावरप्ले में मेरा आइडिया अटैक करना और उन्हें आउट करना था।”