भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। इस सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। शिवम दुबे ने इस सीरीज के दौरान अपने बल्ले से खूब प्रभावित किया था और पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने पहले मैच में नाबाद 60 तो दूसरे मैच में नाबाद 63 रन की पारी खेली थी।
शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में भी देखा जा रहा है जो बल्ले और गेंद दोनों के साथ कमाल करने की ताकत रखते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें युवराज सिंह का लाइट पैकेज करार दिया।
युवराज सिंह का लाइट पैकेज हैं शिवम दुबे
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मैं शिवम दुबे को युवराज सिंह का लाइट पैकेज गर्व के साथ कह सकता हूं। युवराज सिंह के बारे में बहुत सारे तथ्य हैं जो मैं शिवम दुबे के खेल में देख रहा हूं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शिवम दुबे युवराज सिंह की तरह हैं, लेकिन मैं यह जरूर कह रहा हूं कि वह मुझे काफी हद तक उनकी याद दिलाते हैं। उनकी बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि वह स्पिन को सीधे मैदान पर मारते हैं।
वेस्टइंडीज की स्पिन पिच पर कमाल कर सकते हैं शिवम
अश्विन ने बताया कि शिवम दूब के क्रिकेट करियर को फिर से जिंदा करने में चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा योगदान रहा है। वह एक बिग-हिटर के रूप में उभरे हैं और उसमें सीएसके फ्रेंचाइजी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। भारतीय ऑफ स्पिनर ने चेपॉक और वेस्टइंडीज के पिचों की समानता की तरफ भी इशारा किया जहां एक जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। अश्विन ने कहा कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के अहम सदस्य है तो वहीं शिवम दुबे के करियर को हम सीएसके से पहले और सीएसके के बाद में विभाजित कर सकते हैं। वेस्टइंडीज की परिस्थितियां लगभग चेपॉक जैसी है और वह स्पिन को हिट करने वाले मॉन्सटर हैं।
