जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 बेगुनाह पर्यटकों की जान चली गई और पूरा देश शोक में डूब गया। लेकिन इस दुखद घटना के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया। अफरीदी ने भारतीय सेना को ‘नालायक’ और ‘निकम्मा’ कहकर निशाना साधा, जिससे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का गुस्सा फूट पड़ा। धवन ने सोशल मीडिया पर अफरीदी को करारा जवाब दिया, लेकिन अफरीदी ने ‘चाय’ वाले तंज के साथ पलटवार किया, जो भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान के वायरल वीडियो की याद दिलाता है।
पहलगाम हमला: एक काला दिन
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरण मीडो में आतंकवादियों ने उस समय हमला किया, जब पर्यटक प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिता रहे थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली। भारतीय पर्यटकों की जान लेने वाला यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे घातक हमलों में से एक था। इस घटना के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा रद्द करना शामिल था। लेकिन इस संवेदनशील समय में शाहिद अफरीदी के बयान ने आग में घी डालने का काम किया।
अफरीदी का विवादित बयान
पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर एक टॉक शो में शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना और मीडिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पटाखा फट जाता है वहां पर, पाकिस्तान ने किया। तुम लोगों की 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो, कि तुम लोग लोगों को सुरक्षा नहीं दे सके।” अफरीदी ने भारतीय मीडिया की कवरेज को ‘बॉलीवुड जैसा’ करार दिया और कुछ भारतीय क्रिकेटरों पर बिना सबूत पाकिस्तान को दोष देने का आरोप लगाया। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रिया को जन्म दिया और कई लोगों ने इसे असंवेदनशील और अपमानजनक बताया।
शिखर धवन का करारा जवाब
अफरीदी के इस बयान से पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का खून खौल उठा। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अफरीदी को जवाब देते हुए लिखा, “कारगिल में भी हराया था, पहले ही इतना गिर चुके हो, और कितना गिरोगे? बेवजह टिप्पणी करने से बेहतर है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ…!
हमें अपनी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय! जय हिंद!” उनके इस पोस्ट को लाखों प्रशंसकों ने सराहा और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अफरीदी का ‘चाय’ वाला तंज
धवन के जवाब के बाद शाहिद अफरीदी ने एक तंज भरे अंदाज में पलटवार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “छोड़ो जीत-हार को, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर। #FantasticTea”। यह टिप्पणी सतह पर भले ही दोस्ताना लगे लेकिन इसका असली मकसद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के उस वायरल वीडियो को उभारना था, जिसमें 2019 में पाकिस्तानी सेना द्वारा उनकी पूछताछ के दौरान चाय पीने की बात हुई थी। अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ा था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया। इस वीडियो में अभिनंदन से पूछा गया था कि चाय कैसी है, जिसके जवाब ने सोशल मीडिया पर ‘Fantastic Tea’ को एक मीम बना दिया। अफरीदी का यह तंज न केवल धवन, बल्कि भारतीय सेना और देश की भावनाओं का अपमान माना गया।
जनता का गुस्सा और समर्थन
अफरीदी के बयान और उनके ‘चाय’ वाले तंज ने सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रिया को जन्म दिया। कई प्रशंसकों ने अफरीदी को ट्रोल करते हुए लिखा, “पाकिस्तान वाले बोलने के लायक नहीं हैं,” और “कुछ तो शर्म करो।” एक यूजर ने लिखा, “कुछ चीजों में सबूत की जरूरत नहीं होती।” वहीं, धवन के जवाब को प्रशंसकों ने हाथोंहाथ लिया। एक प्रशंसक ने लिखा, “शिखर भाई, आपने दिल जीत लिया। भारत माता की जय!”
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी अफरीदी की आलोचना की और कहा, “उन्हें भारत में किसी मंच पर नहीं बुलाना चाहिए। उन्होंने मेरे साथ भी असम्मानजनक व्यवहार किया था।” AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अफरीदी को ‘जोकर’ करार देते हुए उनके बयान की निंदा की।