Shikhar Dhawan Turned 37 Years on 5 December 2022: शिखर धवन 5 दिसंबर 2022 को 37 साल के हो गए। भारतीय ओपनर के जन्मदिन को टीम इंडिया ने खास बनाया। नई दिल्ली में 5 दिसंबर 1985 को जन्में शिखर धवन एकदिवसीय सीरीज के लिए इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर हैं। यही वजह रही कि उनके इस बर्थडे के अवसर पर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मौजूद रहे। धवन ने इंस्टाग्राम पर जन्मदिन का केक काटने वाला वीडियो शेयर किया है।
इंस्टाग्राम वीडियो (Instagram) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ताली बजाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपने सीनियर खिलाड़ी के चेहरे पर केक लगाते दिख रहे हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के जन्मदिन (Birthday) के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), विराट कोहली (Virat Kohli), दिनेश कार्तिक से लेकर ढेरों प्रशंसकों ने भी उन्हें बधाई दी।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने लिखा, शिखर धवन आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दोस्त। ऐसे ही मनोरंजन करते रहें। विराट कोहली ने धवन के साथ वाली तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) बनाया। कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, प्रफुल्लित रहें और ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, टीम इंडिया के साथ जन्मदिन (Birthday) का जश्न (Celebration) मनाया। शिखर धवन के इंस्टाग्राम वीडियो (Instagram Video) पर ब्रायन लारा, हार्दिक पंड्या, ल्यूक कॉटिन्हो (Luke Coutinho), अमेरिकी एक्ट्रेस क्रिस्टियाना सिंडरिच (Christina Cindrich), हार्डी संधू (Harrdy Sandhu), घाटम गिरधर उडुपा (Ghatam Giridhar Udupa), मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) और मुनाफ पटेल (Munaf Patel) समेत बहुत से लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं।
शिखर धवन ने 20 अक्टूबर 2010 को विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। धवन ने अब तक 34 टेस्ट, 165 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। धवन ने टेस्ट क्रिकेट में 40.61 के औसत से 2315 रन, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 44.61 के औसत से 6782 और टी20 इंटरनेशनल में 27.92 के औसत से 1759 रन बनाए हैं।