Indian Cricketers Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), विनोद कांबली (Vinod Kambli), जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) से लेकर मोहम्मद अजहरुदीन (Mohammad Azharuddin) तक इन महान खिलाड़ियों का तलाक हो चुका है। इनमें से दो खिलाड़ी ने टीम की कप्तानी भी की है। इन क्रिकेटरों का प्यार भी सुर्खियों में रहा और तलाक भी सुर्खियों में रहा है। चलिए जानते हैं कौन-कौन हैं वह खिलाड़ी-
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का तलाक पिछले साल 2021 में हुआ। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी 2012 में हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है। आयशा की पहली शादी से भी उन्हें दो बेटियां हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)
हैदराबाद के क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की दो शादियों के बारे में बहुत से लोग जानते होंगे। उनकी पहली शादी नौरीन से हुई थी जिनसे उनके दो बेटे थे। लेकिन बाद में वह 1996 में अभिनेत्री संगीता बिलजानी से शादी करना चाहते थे, इसलिए वह अपनी पहली और पत्नी से अलग हो गए।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
दिनेश कार्तिक की तलाक की कहानी बेहद दिलचस्प है। कार्तिक की शादी उनकी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से हुई थी। 2012 में, कार्तिक को पता चला कि उसकी पत्नी का मुरली विजय के साथ अफेयर चल रहा है और इसलिए उसने उसे तलाक दे दिया! 2015 में उन्होंने मशहूर स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की।
जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath)
भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की पहली शादी ज्योत्सना से हुई थी, लेकिन माधवी पत्रावली नाम की पत्रकार से शादी करने के लिए उन्हें तलाक दे दिया। दोनों ने 2008 में शादी की थी।
विनोद कांबली (Vinod Kambli)
विनोद कांबली वैसे भी अपनी ऑफ-फील्ड कहानियों के लिए प्रसिद्ध हैं और यह उनमें से सिर्फ एक है। कांबली ने 1998 में अपने बचपन की दोस्त नोएला लुईस से शादी की। लेकिन बाद में कुछ मुद्दों के कारण उन्होंने एक पूर्व मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी करने के लिए उसे तलाक दे दिया।