भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बुधवार को कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खुद को ‘मैच विजेता’ के तौर पर साबित किया है। जब वह मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं तब टीम प्रबंधन (Team Management) के पूर्ण समर्थन के हकदार हैं। धवन ने सीमित मौके पर खुद को साबित कर चुके संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में जगह मिलने के लिए इंतजार करने की सलाह दी।
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी और उमरान मलिक (Umran Mali) ने गेंदबाजी में काफी प्रभावित किया है।
रवि शास्त्री ने मैच के बाद की कवरेज के दौरान ‘प्राइम वीडियो (Prime Video)’ पर कहा, ‘मुझे लगता है कि इस एकदिवसीय श्रृंखला से बहुत सारी सकारात्मकता चीजें सामने आई हैं। श्रेयस अय्यर रन बना रहे हैं, वह मुश्किल परिस्थितियों में क्रीज पर समय बिताने के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार (Suryakumar) के पास निश्चित रूप से क्षमता और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।’
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘मेरा मानना है कि वाशिंगटन सुंदर बहुत अच्छा खिलाड़ी है। उमरान मलिक ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह मुझे पसंद आया। उसके पास काफी क्षमता है। शुभमन गिल पारी की शुरुआत में बहुत सकारात्मक थे। ये परिस्थितियां कठिन है, आपको ऐसी परिस्थितियां अक्सर नहीं मिलती हैं और आप अक्सर न्यूजीलैंड की यात्रा नहीं करते हैं।’
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत सीमित ओवरों के मैच में फिर विफल रहे। ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में 16 गेंद में 10 रन बनाए। बारिश के कारण रद्द हुए इस मैच में भारतीय टीम 219 रन पर आउट हो गई।
शिखर धवन की दलील: आपको बड़ी तस्वीर देखनी होगी
शिखर धवन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कुल मिलाकर आपको बड़ी तस्वीर देखनी होगी कि आपका मैच विजेता कौन होगा। आप विश्लेषण करते हैं और आपके फैसले उसी पर आधारित होते हैं।’ पंत ने सीमित ओवरों (टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) फॉर्मेट में अपनी पिछली नौ पारियों में 10, 15, 11, 6, 6, 3, 9, 9 और 27 रन बनाए हैं।
संजू सैमसन ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद इस दौरे पर ऑकलैंड में खेले गए पहले एकदिवसीय (One Day International) में 36 रन का योगदान दिया। धवन ने कहा कि सैमसन की तुलना में पंत को टीम में शामिल करने जैसे पेचीदा मामलों में कप्तान की जगह पर होना ‘मुश्किल नहीं’ है।
कभी-कभी आपको इंतजार करना पड़ता है: शिखर धवन
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘निश्चित रूप से, संजू सैमसन को जो भी अवसर मिला है, वह वास्तव में अच्छा कर रहा है। लेकिन कभी-कभी आपको अपने मौके का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि दूसरे खिलाड़ी ने अच्छा किया है और हम उसे (पंत को) कौशल के आधार पर जानते हैं कि वह मैच विजेता है। इसलिए जब वह अच्छा नहीं कर रहा होता है तो आपको उसका समर्थन करने की जरुरत होती है।’
धवन के साथ इस मौके पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी मौजूद थे। केन विलियमसन ने कहा कि कौशल से भरी भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना हमेशा चुनौती भरा रहा है। विलियमसन ने कहा, ‘भारतीय टीम के पास इतनी प्रतिभा है कि कभी-कभी आपके सामने चुनौतियां होती हैं कि किस विकल्प को आजमाए।’
हम बारिश पर नियंत्रण नहीं कर सकते: केन विलियमसन
विलियमसन ने कहा, ‘यह (अंतिम एकादश का चयन) कभी-कभी कठिन होता है, यह एक चुनौती है, लेकिन यह उन चीजों में से एक है जो कप्तान के तौर पर आपको फैसला करना होता है। आप एक सामूहिक इकाई के रूप में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।’
भारतीय टीम के इस दौरे के छह में से चार मैचों का नतीजा बारिश के कारण नहीं निकला। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इसे परेशान करने वाला करार दिया। विलियमसन ने कहा, ‘यह परेशान करने वाला है। हम बारिश को नियंत्रित नहीं कर सकते। लेकिन हां, हमें मौके मिले, अपनी खामियों पर चर्चा करने का मौका मिला, जहां हम सुधार कर सकते हैं। हम उस सब पर चर्चा करते हैं और विश्लेषण करते हैं।’