एशिया कप 2022 ks फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी। मुकाबले में बाबर आजम की अगुआई वाली टीम की फील्डिंग काफी खराब रही। इसके कारण टीम की काफी आलोचना हुई। टीम के उपकप्तान शादाब खान ने फाइनल में भानुका राजपक्षे का दो बार कैच छोड़ा और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नाबाद 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

पाकिस्तान की खराब फील्डिंग की सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी एक मीम शेयर किया, जिसे देखकर पाकिस्तनी टीम के जख्म हरे हो जाएंगे। उन्होंने एक फोटो शेयर की है। इसमें ‘मुगल युग’ की पोशाक पहने एक व्यक्ति गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। फोटो पर लिखा है “मुगल युग में एक पाकिस्तानी फील्डर की पेंटिंग।” थरूर ने लिखा है कि उन्हें यह तस्वीर व्हाट्सएप पर मिली है।

इससे पहले राजपक्षे का कैच पकड़ने की कोशिश में शादाब खान और आसिफ अली के बीच हुई टक्कर को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक पोस्ट शेयर किया था। बता दें कि फाइनल मुकाबला हारने के बाद शादाब ने पाकिस्तान की हार की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने ट्वीट करके श्रीलंका के खिलाफ खराब फील्डिंग के लिए माफी मांगी थी।

एशिया कप 2022 के फाइनल की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने एक समय श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 58 रन करके इस फैसले को सही साबित किया। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने नाबाद 71 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।

इस पारी की मदद से श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका ने 23 रनों से मैच जीतकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने 4 और वनिंदु हसरंगा ने 3 विकेट लिए।