कटक के मैदान पर 4 विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया है। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज भी अपने नाम की थी। तीसरा वनडे भारत के लिए काफी अहम था और रोमांचक भी। इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बाद के 25 ओवरो में विंडीज के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 316 रनों का स्कोर भारत के सामने खड़ा कर दिया।
वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदो में 89 रनों की पारी खेली और पोलार्ड ने 7 छक्के लगाकर 74 रन बनाए। इसके जवाब में जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित और केएल राहुल उतरे तो दोनों ने ठोस शुरुआत की।
लेकिन, रोहित के आउट होने के बाद भारत को जल्दी-जल्दी झटके लगे। हालांकि अच्छी बात रही कि विराट कोहली एक छोर पर टिके रहे और भारत की उम्मीदें भी जमी रही। लेकिन मुश्किल उस वक्त खड़ी हो गई जब कोहली 286 के स्कोर पर 85 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
ठाकुर-जडेजा ने किया कमालः कोहली के आउट होने के बाद लगा कि मैच भारत की पकड़ से दूर चला गया है। लेकिन, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने कमाल कर दिखाया। जडेजा ने 31 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली तो वहीं शार्दुल ने मुश्किल वक्त में 6 गेंद में 17 रनों की पारी खेलकर 49वें ओवर में ही टीम इंडिया को जीत दिला दी।
अपनी इस छोटी सी आतिशी पारी में ठाकुर ने दो चौके और एक छक्का जड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शार्दुल की बल्लेबाजी देखकर कप्तान कोहली भी ड्रेसिंग रूम में जोश में दिखे।