Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पिता बन गए हैं और उनकी पत्नी मिताली पारुलकर ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। शार्दुल ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी और लिखा स्वागत है प्यारे बेटे। शार्दुल ठाकुर इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर वो मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर की शादी मिताली के साथ 27 फरवरी 2023 में हुई थी और ये दोनों का पहला बच्चा है। अपने बेटे के जन्म के बाद शार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट में लिखा कि वेलकम बेबी बॉय, हम पिछले 9 महीने से आपका इंतजार कर रहे थे। इस दुनिया में आपका स्वागत है।
शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया से काफी दिनों से बाहर चल रहे हैं, लेकिन हाल ही में वो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी करते नजर आए थे। हालांकि उनकी टीम मुंबई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। शार्दुल ठाकुर एक शानदार तेज गेंदबाज हैं जो निचले क्रम पर शानदार बैटिंग करने के लिए भी जाने जाते हैं।
IND U19 vs PAK U19: मोहसिन नकवी को जूनियर टीम ने दिखाई औकात, नहीं ली रनर-अप ट्रॉफी और मेडल
शार्दुल ने भारत के लिए अब तक खेले 13 टेस्ट मैचों में 33 विकेट लिए हैं जबकि उनके बल्ले से इनते मैचों में टेस्ट में 377 रन भी निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए खेले 47 वनडे मैचों में 65 विकेट भी हासिल किए हैं जबकि 329 रन भी बनाए हैं। भारत के लिए शार्दुल ने 25 टी20 मैचों में 33 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक खेले 188 टी20 मैचों में 215 विकेट हासिल किए हैं।
IND U19 vs PAK U19: समीर मिन्हास से आगे रहे वैभव सूर्यवंशी, 5 मैचों में ठोके इतने छक्के
