रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई मुंबई की हालत खराब कर दी। इस मैच में जब मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज जैसे कि कप्तान अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, हार्दिक तामोरे कुछ खास नहीं कर पाए तब आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए शार्दुल ठाकुर ने कमान संभाली और टीम के लिए अहम पारी खेली। इससे पहले भी सेमीफाइनल मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए शानदार पारी खेली थी और शतक लगाया था।
शार्दुल फिर बने टीम के संकटमोचक
इस मैच की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने तेजी के साथ खेलते हुए अपना अर्धशतक पहले सिर्फ 37 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन शतक लगाने से वह चूक गए। इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ 109 रन की शानदार पारी खेली थी और 4 विकेट भी लिए थे। अपने इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से शार्दुल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
मुंबई की तरफ से पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने 46 रन तो वहीं भूपेन लालवानी ने 37 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बाद मुशीर खान सिर्फ 6 रन बनाकर तो वहीं रहाणे भी 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी भी पहली पारी में अच्छी नहीं रही और वह भी 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। पहली पारी में हार्दिक तामोरे ने 5 रन जबकि शम्स मुलानी ने 13 रन की पारी खेली। मुंबई के खिलाफ पहली पारी में विदर्भ की तरफ से हर्ष दूबे और यश ठाकुर ने 3-3 जबकि उमेश यादव ने 2 विकेट लिए। मुंबई की टीम ने पहली पारी में विदर्भ के खिलाफ 224 रन बनाए।